मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी चलाएगी अभियान

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी सरकार के 1 साल पूरे होने पर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

complete one year of government
प्रदेश में सरकार के एक साल पूरे

By

Published : Mar 22, 2021, 4:43 PM IST

भोपाल।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी सरकार के 1 साल पूरे होने पर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. शर्मा ने कहा कि '23 मार्च को हम सेवा का संकल्प दिलाएंगे और जिला एवं विधानसभा स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां जनता को बताएंगे'. दरअसल, साल 2019 में 20 मार्च को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफा दिया था. जिसके बाद 23 मार्च 2000 19 को शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अब 23 मार्च 2021 को बीजेपी सरकार का 1 साल पूरा हो रहा है. ऐसे में पार्टी कमलनाथ सरकार और बीजेपी सरकार के कामकाज की रिपोर्ट जनता के बीच लेकर जाएगी.

बीजेपी चलाएगी महाजनसंपर्क अभियान, घर-घर में बांटे जाएंगे मास्क

  • दिग्विजय के इशारे पर काम करते थे कमलनाथ

23 मार्च को बीजेपी सरकार का 1 साल पूरा हो रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि कमलनाथ सरकार में सारे पर काम दिग्विजय के इशारों पर होता था. सरकार आते ही सबसे पहले आर एस एस के कार्यालय से सुरक्षा हटा दी गई थी. कमलनाथ सरकार ने विचारों को दबाने का प्रयास किया था. यही नहीं सबसे पहले वंदे मातरम गायन भी बंद कर दिया था. 1 साल पूरा होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि हम जनता के बीच जाकर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. जनप्रतिनिधि ने स्वीकृत हुए कामों पर विकास का नारियल तोड़ेंगे और 22 मार्च को जनता को सेवा का संकल्प दिलाएंगे. 15 महीने कांग्रेस की सरकार बनाम 12 महीने बीजेपी की सरकार के कामकाज को लेकर जनता के बीच जाएंगे. साथ ही 23 मार्च को जिला और विधानसभा स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details