भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें खासतौर से कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों को लेकर बड़ा वादा किया गया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि जैसे ही कोरोना वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होगा, वैसे ही बिहार के हर व्यक्ति को मुफ्त में टीका लगेगा. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस घोषणा को लेकर कहा कि बीजेपी यहां भी आपदा को अवसर में बदलने में कोई चूक नहीं करना चाहती. तो वहीं बीजेपी का कहना है कि मध्य प्रदेश में सरकार कोरोना का इलाज फ्री में ही कर रही है.
घोषणा पत्र पर कांग्रेस ने जताया विरोध बिहार में फ्री में होगा कोरोना का टीका, घोषणा पत्र में किया वादादरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जनता के सामने कोरोना वैक्सीन के वादे का बड़ा दांव लगाया है, जिसमें घोषणा पत्र जारी करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि, वैक्सीन के उत्पादन के साथ ही बिहार की जनता को फ्री में टीका लगाया जाएगा, तो वहीं मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि 'बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी ने परिस्थिति के अनुसार अपना घोषणा पत्र जारी किया है.'' फ्री कोरोना के टीके को लेकर उन्होंने कहा,''प्रदेश में वर्तमान में हजारों लोगों का इलाज प्रदेश सरकार फ्री में कर रही है.'' बीजेपी के घोषणा पत्र उठे सवाल
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने वादा किया है कि बिहार में कोरोना की वैक्सीन फ्री में बांटी जाएगी, जिसे कांग्रेस ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और निंदा की है. बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र में बताया गया है कि बिहार के सभी निवासियों को कोरोना की वैक्सीन फ्री में दी जाएगी. इसके बाद से ही बीजेपी की घोषणा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब अन्य प्रदेशों से यह मांग उठ रही है कि बिहार में ही क्यों वैक्सीन फ्री में दी जा रही है.
पढ़े:भाजपा का घोषणा पत्र जारी, कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त देने का वादा
पूरे देश के लिए क्यों नहीं की गई घोषणा- कांग्रेस
कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि, 'पूरे देश को मृत्यु के महासमर में झोंक देने वाली बीजेपी आपदा को अवसर बनाने में नहीं चूकना चाहती है. बिहार में चुनाव होने वाले है, तो बीजेपी घोषणा कर रही है कि वैक्सीन फ्री में देंगे. पूरा देश आक्रांत है, परेशान है और सड़ रहा है. जीवन-मौत से संघर्ष कर रहा है. उस देश के लिए इनके पास कोई आश्वासन नहीं है. यह बीजेपी का दोहरा चरित्र है. यह चुनाव में भी आपदा को अवसर बना रहे हैं. अभी बंगाल में जाकर घोषणा नहीं करेंगे. अभी मध्य प्रदेश में उपचुनाव चल रहे हैं, यहां घोषणा नहीं करेंगे. ऐसी घोषणा समूचे देश के लिए करना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में ऐसी सरकार काम कर रही है, जो हर चीज चुनावी मोड में करती है. चुनाव में लाभ-हानि को ध्यान में रखकर करती है. यह काफी दुखद है, हम इसकी निंदा करते हैं.