मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA के तहत नागरिकता लेने वाले 180 लोगों का बीजेपी करेगी सम्मान - पारसी समुदाय के लोग

भोपाल में CAA से लाभान्वित होने वाले हिंदू, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदाय के करीब 180 लोगों का बीजेपी सम्मान करने जा रही है. इस सम्मान से बीजेपी अन्य लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जागरुक करने का काम भी करेगी.

BJP State Office, Bhopal
बीजेपी प्रदेश कार्यालय, भोपाल

By

Published : Jan 16, 2020, 1:20 PM IST

भोपाल। एक तरफ जहां नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है, तो वहीं इस कानून के तहत नागरिकता लेने वाले नागरिकों का बीजेपी सम्मान कर रही है. बीजेपी इस कानून के तहत लाभान्वित होने वाले हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदाय के करीब 180 लोगों को सम्मानित करने जा रही है.

बीजेपी करेगी सम्मान

CAA से लाभान्वित होने वाले करीब 180 लोगों का बीजेपी सम्मान करने जा रही है. इसमें हिंदू, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदाय के लोग शामिल हैं. दरअसल, बीजेपी कानून लागू होने के बाद से ही इसका प्रचार-प्रसार जोरों से कर रही थी और अब एक उदाहरण के तौर पर वह इन लोगों को जनता के सामने लाना चाहती है.

इन लाभान्वित लोगों के माध्यम से अन्य लोगों को जागरूक करने का काम भी बीजेपी करेगी. कार्यक्रम के दौरान भोपाल के धर्मगुरु, सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्ति, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, महापौर आलोक शर्मा, विधायक विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

आपको बता दें CAA लागू होने के बाद से अब लोगों ने नागरिकता के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है. देखना ये होगा कि इन 180 लोगों को कब तक नागरिकता मिलती है. आपको बता दें कि भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में सिंधी और सिख समुदाय के लोग रहते हैं, जिन्हें भारतीय नागरिकता लेनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details