भोपाल।भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर पार्टी की विचारधारा अच्छे से बताना चाहती है. इसको लेकर गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय में एक प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया है, जिसमें 10 वक्ताओं द्वारा करीब 500 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसमें ट्रेंड हुए कार्यकर्ता प्रदेश भर के 1059 मंडलों में जाकर हजारों कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा की ट्रेनिंग देंगे.
10 वक्ता करेंगे 500 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित
कार्यक्रम के प्रमुख और बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि पार्टी जनसंघ के काल से इस बात पर जोर देती आई है कि जो व्यक्ति बीजेपी से जुड़े वह पार्टी की विचारधारा से अधिष्ठान होना चाहिए. इसलिए हर साल यह आयोजन करते हैं.
सबनानी ने बताया कि 2015 से यह कार्यक्रम शुरू किया गया था, जिसमें प्रदेश के सभी केंद्र से जुड़े लोग आते हैं. वे अलग-अलग स्थानों पर जाकर हजारों कार्यकर्ताओं को बीजेपी की विचारधारा से अवगत कराते हैं. इसके लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है.
सबनानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 10 वक्ता अलग-अलग समय पर 500 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे और प्रशिक्षण के बाद यह 500 कार्यकर्ता 1059 मंडल में जाकर हजारों कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने का काम करेंगे. यह अभियान 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें पार्टी नेता, सांसद, विधायक, मंत्री और अन्य अतिथि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.
इस प्रशिक्षण शिविर को इस बात से जोड़कर भी देखा जा रहा है कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस से बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं मूल कार्यकर्ता इस बात से नाराज था और आपसी सामंजस ना बनने की शिकायतें पार्टी को मिल रही थी. शायद यही वजह है कि अब पार्टी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उन सभी कार्यकर्ताओं को एक बार बीजेपी की विचारधारा से अवगत कराने की सोच रही है.