मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल नगर निगम के बंटवारे के खिलाफ बीजेपी करेगी 'जनजागरण' - एमपी न्यूज

नगर निगम के बंटवारे व महापौर का प्रत्यक्ष चुनाव कराए जाने के मसौदे पर बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाएगी.

बीजेपी कार्यालय में बैठक

By

Published : Oct 10, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 7:10 PM IST

भोपाल। नगर निगम के बंटवारे और महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष रुप से कराए जाने के खिलाफ बीजेपी अब जन जागरण अभियान चलाएगी. इस अभियान के लिए बीजेपी मुख्यालय पर वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर रुपरेखा तैयार की है.

12 से 20 अक्टूबर तक बीजेपी निकाय चुनाव को लेकर जन जागरण अभियान चलाएगी. निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा, विश्वास सारंग, कृष्णा गौर और महापौर आलोक शर्मा के अलावा संगठन महामंत्री आशुतोष तिवारी ने मंथन किया. राकेश सिंह ने कांग्रेस पर राजनीतिक फायदे के लिए नियमों और कानूनी प्रक्रिया में बदलाव करने का आरोप लगाया है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की इस कवायद के खिलाफ बीजेपी 12 से 16 अक्टूबर तक अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कार्यक्रम चलाएगी. साथ ही 18 से 20 अक्टूबर तक प्रदेश के तमाम शहरों में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. इसके बाद हस्ताक्षर वाले आवेदन राज्यपाल को भेजेगी.

बता दें कि बीजेपी नगरीय निकाय के चुनावों के ठीक पहले ये मुद्दा जनता के बीच बनाना चाहती है. यही वजह है कि बीजेपी कोर्ट जाने की बजाय जनता की अदालत में पहुंच रही है. हालांकि, अभी सरकार भी भोपाल नगर निगम को दो अलग-अलग निगमों में बांटने की तैयारी कर रही है. ऐसे में बीजेपी इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से भुनाने की कोशिश करेगी.

Last Updated : Oct 10, 2019, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details