भोपाल। खंडवा लोकसभा सहित 3 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव (MP BY Election) के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों का ऐलान गुरुवार सुबह तक कर देगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि नवरात्रि आ रही हैं. नवरात्रि प्रारंभ होने पर ही नामांकन भरे जाएंगे. बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी हैं, जहां न कोई अलग नाम जाते हैं और न कोई गुटबाजी है. चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह तैयार है. विकास और जनकल्याण के कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.
अरुण यादव को लेकर कांग्रेस पर निशाना
खंडवा लोकसभा सीट से अरुण यादव के चुनाव लड़ने से इनकार किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने क्यों मना कर दिया, यह तो कांग्रेस जाने. वैसे भी मैंने भी यही कहा था कि कमलनाथ (Kamalnath) जी अपना घर संभालें... कौन जा रहा है?, कौन आ रहा है?, कौन मना कर रहा है?, क्यों नहीं लड़ रहा? यह तो वह देखें... यही कहा था, तो कमलनाथ जी नाराज हो गए.