मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी उपचुनाव के लिए बीजेपी का वार रूम तैयार, अरुण यादव का छलका, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - MP By Election

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

mp news
एमपी न्यूज

By

Published : Oct 10, 2021, 7:02 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. आज UPSC Pre Exam 2021: परीक्षार्थियों को जूते-मोजे पहनकर नहीं मिलेगा प्रवेश, एक्जाम सेंटर में जाने से पहले पढ़ लें ये खबर

अगर आप आज यूपीएससी प्री परीक्षा (UPSC Pre Exam) दे रहे हैं और आपको परीक्षा केंद्र पर जाना है तो याद रखिए डिजिटल गैजेट्स के साथ ही जूते-मौजे पहनकर परीक्षा केंद्र में ना जाएं. अगर ऐसा किया तो आपको प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन के साथ परीक्षार्थियों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है. परीक्षा देने जाने से पहले इस खबर को जरूर देखें...

2. पूर्वी लद्दाख गतिरोध: भारत, चीन आज सैन्य वार्ता करेंगे

भारत और चीन के बीच उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता का एक और दौर आज होगा, जिसमें पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले शेष बिंदुओं से सैनिकों की वापसी प्रक्रिया में कुछ आगे बढ़ने पर ध्यान दिया जाएगा.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

3. विदेश मंत्री जयशंकर आज किर्गिजिस्तान, कजाखस्तान, आर्मेनिया की यात्रा पर जायेंगे

विदेश मंत्री एस जयशंकर 10 से 13 अक्टूबर तक किर्गिजिस्तान, कजाखस्तान और आर्मेनिया की यात्रा पर जायेंगे. इस यात्रा के दौरान वे इन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करने के साथ क्षेत्र के घटनाक्रम पर विचार साझा करेंगे.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. MP By-Election: बीजेपी का वॉर रुम तैयार, चुनाव मैदान में सक्रिय हुई सोशल मीडिया सेल, सीएम ने किया उद्घाटन

मध्य प्रदेश उपचुनाव (MP By-Election) को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. शनिवार को भोपाल में सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह (CM Shivraj, VD Sharma and Bhupendra Singh) ने चुनाव प्रबंधन समिति (Election Management Committee) कार्यालय का उद्घाटन किया. यह समिति बीजेपी सोशल मीडिया सेल के साथ-साथ चुनावी मैदान की हर रिपोर्टिंग का आकलन करेगी. पढ़ें खबर

2. अरुण यादव का छलका दर्द, बीजेपी ने मौका देखकर दिया पार्टी में आने का ऑफर

खंडवा में उपचुनाव के प्रचार के दौरान अरुण यादव का टिकट नहीं मिलने का दर्द छलक गया. अरुण यादव ने कहा कि "हर बार फसल मैं उगाता हूं और आलाकमान के कहने पर किसी को दे देता हूं." यादव के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चुटकी ली है, तो वहीं मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने उन्हें बीजेपी में आने का ऑफर दे दिया है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

3. रवि विजय कुमार मलिमथ होंगे एमपी HC के नए चीफ जस्टिस, मो. रफीक का हिमाचल प्रदेश HC ट्रांसफर

चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आठ उच्च न्यायालयों में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की है. साथ ही चार उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों का तबादला किया है. यहां पढ़ें खबर

4. डेंगू, मलेरिया का कहर: ग्वालियर में जरूरी दवाइयों की कमी, अब तक 245 बच्चों सहित 442 लोग संक्रमित

ग्वालियर चंबल अंचल में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक डेंगू संक्रमितों की संख्या 442 तक पहुंच चुकी है. इनमें 245 बच्चे है. मौसमी बीमारी और डेंगू के बढ़ते मरीजों के कारण अब जयारोग्य अस्पताल में आवश्यक दवाएं दवाओं की कमी होने लगी है. अस्पताल के अधीक्षक ने आदेश जारी किए है कि ओपीडी में डॉक्टर मरीजों को सिर्फ 7 दिन की दवा दे सकेंगे. पढ़ें खबर

5. केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया आयुष वन का शिलान्यास, नर्मदा उद्गम स्थल के किए दर्शन

केन्द्रीय वन पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे आयुष वन का शिलान्यास करने अमरकंटक पहुंचे. यहां अश्विनी चौबे ने नर्मदा उद्गम स्थल के दर्शन किए और मंदिर में पूजा अर्चना की. विस्तार से पढ़ें खबर

6. स्टार प्रचारकों में सिंधिया का नाम 10 वें नंबर पर, कांग्रेस ने कसा तंज बीजेपी ने भी माना दस नंबरी

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा को स्टार प्रचारकों में नहीं शामिल किया गया है. इसके अलावा बीजेपी के तरफ से पूरा चुनाव प्रबंधन संभाव रहे मंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर है. पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल नेताओं में से एक दर्जन सामान्य वर्ग से 2 एससी और 2 एसटी बाकी ओबीसी वर्ग से हैं. यहां पढ़ें खबर

7. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार को हुई 12 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

8. चलती ट्रेन में युवती के साथ गैंगरेप, 4 गिरफ्तार

लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आठ लुटेरों ने एक 20 वर्ष की युवती के साथ गैंगरेप किया साथ ही लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया. पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, छह आरोपी अभी भी फरार हैं. यह घटना इगतपुरी से कसारा जाते समय हुई. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

9. BYJU's ने शाहरुख के विज्ञापनों पर लगाई रोक, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

एडटेक कंपनी बायजूस (BYJU's) ने अपने ब्रांड एंबेसडर और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के विज्ञापनों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. सोशल मीडिया पर कंपनी का विज्ञापन करने वाले शाहरुख का मजाक उड़ाने वाले कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10. फ्रेडरिक्सन के साथ वार्ता के बाद बोले पीएम मोदी, हमने द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डेनमार्क की समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, कारोबार, निवेश सहित द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों पर विस्तृत चर्चा की.पढ़िए विस्तार से पूरी खबर

11. अफगानिस्तान में स्थिरता आने पर आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसने की कोशिश कर सकते हैं : सेना प्रमुख

सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनके पास एक बहुत मजबूत घुसपैठ रोधी ग्रिड के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के भीतरी इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए एक तंत्र है.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12. कांग्रेस ने 16 अक्टूबर को CWC की बैठक बुलाई, संगठनात्मक चुनावों और विस चुनावों पर होगी चर्चा

कांग्रेस ने संगठनात्मक चुनाव और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए आगामी 16 अक्टूबर को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

13. ये 10 बैंक फेस्टिव सीजन में दे रहे सस्ता होम लोन, जानें किसका ऑफर सबसे बढ़िया

दिवाली के आसपास नया फ्लैट लेने वालों की संख्या ज्यादा होती है. पूरे वर्ष भर नया मकान लेने की योजना बनाने वाले अक्सर इसी फेस्टिव सीजन का इंतजार करते हैं. क्योंकि इस समय कई तरह के ऑफर्स मिलते हैं. बैंक भी होम लोन की दरें सस्ती कर देते हैं. ऐसे ही कुछ बैंकों के फेस्टिव ऑफर के बारे में जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट.

MUST READ :

1. शादी के बाद ससुराल वालों ने पढ़ने से रोका , महिला ने लिया तलाक, कुटुंब न्यायालय में अर्जी मंजूर

इंदौर के कुटुंब न्यायालय ने सुनवाई करते हुए और पीड़ित महिला के तर्कों को सुनते हुए पीड़िता पत्नी को तलाक दिलाया और पति को पीड़ित महिला को 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता के तौर देने के निर्देश भी दिए हैं ताकि पीड़िता अपनी पढ़ाई पूरी कर सके. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. फर्जी मार्कशीट के सहारे सालों से कर रहे थे सरकारी नौकरी, RTI एक्टिविस्ट की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ग्वालियर में विभिन्न पदों पर सालों से सरकारी नौकरी (Government Job) कर रहे 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का मामला दर्ज किया गया है. आरटीआई एक्टिविस्ट (RTI Activist) पंजाब सिंह गुर्जर ने इन लोगों के खिलाफ 10वीं, 12वीं और D.Ed की फर्जी मार्कशीट (Fake Marksheet) लगाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया है. यहां पढ़ें खबर

3. घर से भागकर शादी करने पहुंची सगी बहनों को भाईयों ने प्रेमियों के साथ पकड़ा, जमकर की मारपीट

घर से भागकर शादी करने पहुंची युवतियों के साथ भाईयों ने मारपीट की. दोनों बहनों को घर में किराए से रहने आए दो युवकों से प्यार हो गया था. पढ़ें खबर

4. कमीशन को लेकर आपस में भिड़ीं नर्स और आशा कार्यकर्ता, दो डॉक्टर्स पर भ्रूण हत्या समेत कई गंभीर आरोप

भिंड (Bhind) में हाउसिंग कॉलोनी स्थिति एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में कमीशन (Commission) को लेकर अस्पताल की नर्स (Nurse) और आशा कार्यकर्ता (Asha Worker) आपस में भिड़ गई. इस दौरान दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई.विस्तार से पढ़ें खबर

SPECIAL :

1. एमपी का गढ़ कालिका माता मंदिर, दर्शन मात्र से दूर होती है बलाएं, दशहरे के दिन यहां बंटता है नींबू का प्रसाद

मध्य प्रदेश के उज्जैन में गढ़ कालिका माता मंदिर (Garh Kalika Mata Temple) है. यह मंदिर तांत्रिक क्रियाओं का गढ़ भी माना जाता है, क्योंकि मां कालिका को भक्त तंत्र क्रिया की देवी के नाम से पुकारते है. इस मंदिर में दशहरा के दिन प्रसाद के रुप में नींबू बांटने की परंपरा है. मान्यता है कि जो भी भक्त प्रसाद में मिले नींबू को घर ले जाता है उसकी हर तकलीफ दूर हो जाती है. मान्यता है कि कालिदास को भी इस मंदिर में पूजा करने से महाकवि बने. यहां पढ़ें खबर

2. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस : इन्हें सुरक्षित रखने के लिए करें प्रयास

हर साल मई और अक्टूबर के दूसरे शनिवार को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रवासी पक्षियों को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है. इस साल भी कई तरह के प्रयास कर के इन पक्षियों को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं. विस्तार से पढ़ें रिपोर्ट.

3. हैरान कर रहीं साल दर साल ट्रेन में महिलाओं के साथ हो रही रेप की घटनाएं

लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में 20 वर्ष की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. ये पहला मामला नहीं जब इस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है. कई मामलों में तो दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद महिलाओं के ट्रेन से भी फेंक दिया. जानिए अपराधियों ने ट्रेनों में महिलाओं के साथ बड़ी वारदात कब और कहां की.पढ़िए रिपोर्ट.

4. शहीद-ए-आजम ने बंगाल की धरती से बनाई थी अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने की योजना

साल 1928 में लालाजी की मौत का बदला लेने के बाद क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु अंग्रेजों से बचकर पश्चिम बंगाल चले आए थे. यहां उनके अन्य एक सहयोगी बटुकेश्वर दत्त उन्हें अपने पैतृक गांव खंडघोष ले आए. जब पुलिस भगत सिंह और उनके साथियों को तलाशते हुए अविभाजित बर्दवान पहुंची, तो बटुकेश्वर ने उन्हें अंग्रेजों से बचाकर अपने पड़ोस के घर के तहखाने में ठहराया था, जहां उन्होंने संसद पर हमले की रणनीति बनाई थी. आज यह तहखाना जर्जर अवस्था में है और इस मकान के संरक्षण की मांग की जा रही है.विशेष रिपोर्ट.

5. जानें कौन है शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी?, कैसा है अभिनेता के परिवार से रिश्ता

पूजा दललानी साल 2012 से शाहरुख खान के साथ काम कर रही हैं. पूजा शाहरुख खान के शेड्यूल का ध्यान रखती हैं. खबरें हैं कि पूजा शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का काम भी मैनेज करती हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

EXPLAINER

1. MP में हावी रही है टू पार्टी पॉलिटिक्स, प्रदेश में अस्तित्व के संकट से जूझ रहा है 'थर्ड फ्रंट'

एमपी में थर्ड फ्रंट को कभी भी जनता का भरोसा हासिल नहीं हुआ. बहुजन समाज पार्टी ने कभी अपने शुरूआती दौर में थोड़ा दम दिखाया था, लेकिन बाद में वह भी प्रदेश की जनता का भरोसा जीतने में नाकामयाब ही रही. पढ़ें खबर

2. कहीं खाद की किल्लत, कहीं हो रही कालाबाजारी, परेशान किसानों ने NH-719 पर लगाया जाम, मंत्री पर भी लगाए आरोप

गुना के खाद की कालाबाजारी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ भिंड में किसानों को खाद मिल ही नहीं रही है. नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे-719 पर चक्काजाम भी लगा दिया. करीब 3 घंटे बाद किसानों को रास्ते से हटाया गया. जिसके बाद यातायात दोबारा से शुरू हुआ. विस्तार से पढ़ें खबर

3. यूनिसेफ की रिपोर्ट ने किया आगाह, बच्चों की मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना क्यों जरूरी है ?

मेंटल हेल्थ या मानसिक सेहत एक ऐसा विषय है, जिस पर भारत के आम घरों में चर्चा नहीं होती है. भारत के अधिकतर इलाकों में यह पता भी नहीं है कि मेंटल हेल्थ होती क्या है और किन कारणों से इस पर असर पड़ता है. मानसिक रूप से परेशान लोगों के लिए बस एक ही लाइन है..दिमाग खराब हो गया है.क्लिक कर पढ़ें पूरी रिपोर्ट

4. power crisis : भारत में ब्लैकआउट का खतरा, पावर हाउस में क्यों कम पड़ गया कोयला ?

देश में ब्लैकआउट का खतरा मंडराने लगा है. दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कोयला आयातक भारत के पास अब पर्याप्त स्टॉक ही नहीं है. जबकि भारत में अपने कोयला के खादान हैं. खादानों के मामले में भारत विश्व में चौथे नंबर पर है, मगर यहां के पावर प्लांट में कोयले का स्टॉक बहुत कम हो गया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी रिपोर्ट

5. 100 साल बाद बनी मलेरिया की पहली वैक्सीन, जानिये कितनी कारगर और किसे मिलेगी सबसे पहले ?

मलेरिया की पहली वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी मिल गई है. जानकर भले हैरानी हो लेकिन ये सच है कि ये दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन है. इसमें इतना वक्त क्यों लगा ? ये कितनी कारगर है ? दुनिया में कहां सबसे ज्यादा मलेरिया का कहर है ? इस लिहाज से भारत की क्या स्थिति है ? हर सवाल का जवाब जानने के लिएपढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर

EXCLUSIVE

1. IPL2021- देश के लिए खेलना मेरा सबसे बड़ा सपना: आवेश खान

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आवेश खान जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे वो संतुष्ट हैं. आवेश इस टूर्नामेंट की खोज हैं वहीं उनका सपना है कि वो देश के लिए खेले. अपने इस प्रदर्शन के बारे में उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा भारतीय खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रुम शेयर करना उनकी सबसे बड़ी इच्छा है.क्लिक कर देखें पूरा साक्षात्कार.

2. लखीमपुर खीरी मामले में राजनीति कर रहा विपक्ष, चुनावों पर नहीं पड़ेगा कोई असर : गौतम

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड व पंजाब के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना की जांच चल रही है. इस पर विपक्ष जिस तरह की राजनीति कर रहा है वह बहुत ही गलत है. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने ऐसे ही कई मुद्दों पर दुष्यंत गौतम से बातचीत की.क्लिक कर देखें पूरा साक्षात्कार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details