भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर किए गए बदलाव के साथ ही मध्यप्रदेश में पार्टी का जातीय समीकरण बिगड़ गया है. तीन महत्वपूर्ण पद प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और मुख्य सचेतक पर ब्राह्मण नेता काबिज हो गए हैं, सूत्रों की मानें तो नेता प्रतिपक्ष के पद पर भी बदलाव किया जाएगा. इस समय नेता प्रतिपक्ष के पद पर बीजेपी के सबसे वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव काबिज हैं.
MP में BJP का बिगड़ा जातिगत समीकरण, कई पदों पर हो सकता है बदलाव
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर किए गए बदलाव के बाद अब नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को हटाए जाने की अटकले लगाई जा रही है.
गोपाल का कहना है कि, वो पिछले 40 सालों से विधायक हैं, जिसमें से 20 साल उन्होंने विपक्षी विधायक के रुप में कई बड़े नेताओं के साथ काम किया है. 15 साल तक सरकार में रहकर भी काम किया है, मैं कोई अवसरवादी राजनीति के लिए नहीं आया हूं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी नेता आपस में ही लड़ते रहते हैं और सदन में भी ये लड़ाई देखने को मिलती है.
खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद शीर्ष पदों पर जातिगत समीकरण बिगड़ गया है. आलम ये है कि प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और मुख्य सचेतक के पदों पर ब्राह्मण नेता काबिज हैं. माना जा रहा है कि संगठन आने वाले दिनों में कुछ पदों पर बदलाव कर सकता है, इसमें नेता प्रतिपक्ष का पद सबसे ज्यादा चर्चा में है.