मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली संकट को लेकर BJP 12 जून को प्रदेशभर में निकालेगी चिमनी यात्रा - भोपाल

मध्यप्रदेश में बिजली संकट को लेकर बीजेपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी. बीजेपी 12 जून को आम नागरिकों के साथ ढोल-नगाड़े के साथ जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेगी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 11, 2019, 1:21 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते बिजली संकट और लगातार हो रही कटौती के विरोध में अब बीजेपी प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोल रही है. इसे देखते हुए बीजेपी 12 जून को प्रदेशव्यापी चिमनी यात्रा निकालने जा रही है. बीजेपी इस यात्रा में ढोल-नगाड़ों के साथ कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश करेगी.


बीजेपी प्रवक्ता महेश शर्मा का कहना है कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार की नाकामी के कारण पैदा हुए भीषण बिजली संकट को लेकर बीजेपी ने एक बड़े आंदोलन की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को साथ लेकर बीजेपी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 12 जून की शाम को चिमनी यात्रा निकालेगी.

बीजेपी निकालेगी चिमनी यात्रा


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यह सरकार बिजली कटौती से पीड़ित जनता की चीख पुकार नहीं सुन पा रही है. इसीलिए चिमनी यात्रा के साथ पार्टी ढोल नगाड़े लेकर भी चलेगी और कमलनाथ सरकार की नीद हराम कर देगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के हालात बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं. जहां सरकार पानी और बिजली जैसी समस्याओं पर भी अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय कभी अधिकारियों को कोसती है तो कभी बिजली उपकरणों की गुणवत्ता पर प्रश्न खड़े करती है.उन्होंने कहा कि बीजेपी की पैनी नजर सरकार की सभी हरकतों पर है. वह ना तो सरकार को कोई घोटाला करने देंगे और ना बिजली संकट को लेकर कोई बहानेबाजी सुनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details