भोपाल।बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कहा कि दिग्विजय सिंह के इस्तीफे का पत्र वायरल होना और उनकी सफाई क्या दर्शाती है. वीडी शर्मा ने कहा कि पहले वह खुद इस्तीफा जारी करवाते हैं, फिर कहते हैं कि बीजेपी करवा रही है. वहीं, इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज कर ली है. बीजेपी ने इस पूरे मामले में दिग्विजय सिंह पर ही आरोप मढे हैं.
कांग्रेस की सूची पर तंज कसा :वीडी शर्मा ने कांग्रेस की सूची पर भी निशाना साधा है. कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में राजनीति में अपराधीकरण किया है. कांग्रेस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संगीन मामलों के अपराधियों को भी टिकट दिया जाता है. कांग्रेस राजनीति में अपराधीकरण को किस तरह बढ़ावा देती, ऐसा पढ़ते थे, लेकिन अब सामने दिख रहा है. महिलाओं के प्रति कांग्रेसियों के क्या विचार हैं, ये जगजाहिर है. वीडी शर्मा कहते हैं कि बीजेपी सरकार में रहते हुए भी हम अपनी मर्यादा में रहते हैं लेकिन कांग्रेस की गुंडागर्दी आचार संहिता में भी दिख रही है.