भोपाल। नागरिक संशोधन विधेयक का विरोध एमपी में भी देखने मिला है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने एनआरसी का विरोध करते हुए कहा था कि यदि मध्य प्रदेश सरकार से लागू करती है तो वे विधायकी छोड़ देंगे. इसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस इस मामले को लेकर देश में विवाद की स्थिति पैदा कर रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को यह साफ करना चाहिए कि वह देश को बांटने वाले लोगों के साथ हैं या देश के साथ.
नागरिक संशोधन विधेयक: नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- विवाद की स्थिति पैदा न करें कांग्रेसी - bhopal news
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने एनआरसी का विरोध किया था. इसको लेकर बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस इस मामले को लेकर देश में विवाद की स्थिति पैदा कर रही है.
नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि सीएम कमलनाथ यह बात स्पष्ट करें कि वह देश को बांटने वाले लोगों के साथ हैं या देश को जोड़ने के साथ. मिश्रा का कहना है कि एनआरसी और नागरिक संशोधन विधेयक किसी को देश से बाहर निकालने के लिए नहीं है. बल्कि देश में रहने के लिए देश में प्रवेश करने वाले जनता के लिए है. मुख्यमंत्री है स्पष्ट करें कि वह किन लोगों का साथ देना चाहते हैं.
बता दें कि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने गुरुवार को एक सभा में यह ऐलान किया था कि यदि प्रदेश में एनआरसी लागू होता है तो वह विधानसभा के सदस्य नहीं रहेंगे. इसको लेकर बीजेपी पर कांग्रेस पर निशाना साध रही है.