भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक बार फिर दो हजार करोड़ रुपए का ऋण लिया जा रहा है. मौजूदा वित्तीय वर्ष में सरकार छह हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है. उधर सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज को लेकर बीजेपी ने सरकार पर फिर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि सरकार ये कर्ज किसानों और बिजली के लिए नहीं ले रही, बल्कि अपने ऐशोआराम के लिए ले रही है.
सरकार फिर लेने जा रही दो हजार करोड़ का कर्ज, बीजेपी ने साधा निशाना - bhopal news
कांग्रेस सरकार एक बार फिर दो हजार करोड़ रुपए का ऋण ले रही है. सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज को लेकर बीजेपी ने सरकार पर फिर निशाना साधा है.
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार को लगातार कर्ज लेना पड़ रहा है, क्योंकि सरकार द्वारा वित्तीय प्रबंधन नहीं किया जा रहा है. सरकार को न किसानों की चिंता है और न ही बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों की. सरकार ये कर्ज भी अपने ऐशो-आराम के लिए ले रही है. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा से कहती आई है कि पिछली सरकार खजाना खाली छोड़कर गई है और सरकार के पास वित्तीय योजनाओं के लिए पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में क्यों बनी हुई है.
प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक बार फिर दो हजार करोड़ का बाजार से लोन उठाने जा रही है. सरकार द्वारा ये कर्ज वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा रहा है. इस वित्तीय वर्ष में सरकार अभी तक छह हजार करोड़ रुपए का लोन ले चुकी है. सरकार साल 2019-20 में सकल घरेलू उत्पाद का साढे तीन प्रतिवर्ष तक का कर्ज ले सकती है. मध्यप्रदेश पर अभी तक एक लाख 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज है.