मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रवक्ता ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना,कहा- सरकार का निकम्मापन है,गांधी के अस्थि कलश का चोरी होना - bjp leader rajneesh agrawal

रीवा के लक्ष्मण बाग में स्थित बापू भवन मामले में बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल

By

Published : Oct 4, 2019, 3:40 PM IST

भोपाल। रीवा के लक्ष्मण बाग में स्थित बापू भवन में गांधी जयंती के मौके पर अज्ञात लोगों ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर राष्ट्रद्रोही लिखने और बापू के अस्थि कलश को चुराने का मामले में बीजेपी ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है.

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि यह सरकार निकम्मापन है, जहां पूरे देश में महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती मनाई जा रही है,वहीं बापू का इस तरह का अपमान शर्म की बात है. इसके बाद भी सरकार और प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा,उन्होंने कहा कि ये इनका ध्यान अपराधियों को पकड़ने की बजाए गोडसे पर है. बीजेपी प्रवक्ता ने गांधी से ज्यादा गोडसे का प्रचार-प्रसार करते नजर आते हैं बीजेपी प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने मांग की है कि सरकार जल्द ही दोषियों को पकड़े और उन पर सख्त कार्रवाई करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details