मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA पर विधायक रामबाई ने मायावती-सोनिया को दिया सियासी ज्ञानः रामेश्वर शर्मा - कांग्रेस

बसपा की ओर से कहा गया है कि पार्टी लाइन से बाहर जाकर विधायक रामबाई ने अनुशासनहीनता की है. उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है. इस मामले में बीजेपी ने रामबाई के बयान का समर्थन किया है.

the-bjp-has-supported-rambais-statement-on-caa-bhopal
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

By

Published : Dec 30, 2019, 7:56 AM IST

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने पर दमोह जिले की पथरिया से बसपा विधायक रामबाई को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को पार्टी से निलंबित कर दिया है. इस मामले में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि रामबाई ने भारत के संविधान का समर्थन करके वाले नागरिकता संशोधन कानून का जो समर्थन किया है, वह उनके इस निर्णय का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि बाकी नेता आज नहीं तो कल जरूर सुधर जाएंगे.

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

निलंबन की कार्रवाई होते ही रामबाई अपने बयान से पलट गईं और माफी भी मांग ली हैं. हालांकि, कांग्रेस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. कांग्रेस का मानना है कि ये बसपा का अंदरूनी मामला है, लेकिन विधायक रामबाई के बयान को लेकर बीजेपी जरूर कांग्रेस और बीएसपी पर निशाना साध रही है. सीएए के समर्थन में विधायक रामबाई का बयान मीडिया में आते ही मायावती ने ट्वीट कर कहा था कि बसपा अनुशासित पार्टी है. इसे तोड़ने पर सांसद-विधायक के विरुद्ध भी तुरंत कार्रवाई की जाती है.

बसपा विधायक रामबाई को पार्टी से निलंबित किया गया है. उन पर पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि बसपा ने सबसे पहले सीएए को विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका विरोध किया. संसद में इसके विरुद्ध वोट किया और इसकी वापसी को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भी दिया था. विधायक रामबाई ने सीएए का समर्थन किया. पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतावनी दी जा चुकी है.

देर शाम जारी किए गए बयान में उन्होंने साफ कर दिया है कि उनकी बात को मीडिया में तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. यदि मायावती को लगता है कि मैंने उनका विरोध किया है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मायावती मेरी अभिभावक हैं, अंतिम सांस तक मैं उनके साथ ही रहूंगी. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि बसपा विधायक रामबाई ने साहस और बुद्धिमत्ता का परिचय दिया है, लेकिन निलंबन की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है.

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि रामबाई को समझ में आ गया है, लेकिन मायावती को समझ में नहीं आ रहा है. अब समय आ गया है कि सोनिया गांधी को भी समझना होगा और मायावती को भी समझना होगा. रामबाई ने इन लोगों को राजनीति का ज्ञान दे दिया है. राम बाई ने बाबासाहेब अंबेडकर की भावनाओं का समर्थन किया है. रामबाई ने बापू की भावनाओं का भी समर्थन किया है, रामबाई ने उन सभी पीड़ितों को संरक्षण देने का भी समर्थन किया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details