मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी का प्रदेशव्यापी आंदोलन, थप्पड़ कांड के खिलाफ कलेक्ट्रेट का करेगी घेराव

बीजेपी आज प्रदेशभर में कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रही है. पार्टी नेताओं का कहना है कि ये प्रदर्शन राजगढ़ कलेक्टर थप्पड़ कांड और प्रदेश में माफियाओं के नाम पर बीजेपी नेताओं पर बदले की कार्रवाई के विरोध में है.

By

Published : Jan 24, 2020, 10:36 AM IST

Updated : Jan 24, 2020, 12:23 PM IST

BJP's speech
बीजेपी की हल्लाबोल

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी आज कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में आंदोलन करने जा रही है. इसके तहत बीजेपी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी. बीजेपी का कहना है कि ये प्रदर्शन राजगढ़ कलेक्टर थप्पड़ कांड और प्रदेश में माफियाओं के नाम पर बीजेपी नेताओं पर बदले की कार्रवाई के विरोध में है.

बीजेपी का प्रदेशव्यापी आंदोलन

कलेक्ट्रेट घेराव में बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल, नंदकुमार सिंह चौहान खंडवा, नरोत्तम मिश्रा जबलपुर के अलावा सभी नेता अलग-अलग जिलों में जाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे.

बता दें कि बीजेपी का आरोप है कि सरकार राजनीतिक द्वेष की भावना के चलते जानबूझकर चुन-चुनकर भारतीय जनता पार्टी के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान कर रही है. उन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details