भोपाल।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज दिल्ली पहुंचे. जहां कार्यकारिणी की लिस्ट को लेकर मंथन जारी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद और केंद्रीय समिति से हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी. यही कारण है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के बुलावे पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत दिल्ली पहुंचे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बुलावा, दिल्ली पहुंचे वीडी और सुहास भगत
सूत्रों के अनुसार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री सुभाष भगत को दिल्ली बुलाया है. जानकारी के अनुसार सुहास भगत ग्वालियर प्रवास पर थे और नड्डा के बुलावे के चलते वे प्रवास छोड़ वे दिल्ली पहुंच गए. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री शिवराज के साथ नामों पर रायशुमारी कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा(VD Sharma ) प्रदेश कार्यकारिणी की सूची लेकर दिल्ली पहुंचे हैं. कार्यकारिणी सूची को लेकर पहले भी चर्चा हो चुकी है. वीडी शर्मा की टीम में 10 उपाध्यक्ष और 10 नई नियुक्तियां की जानी है.