भोपाल।उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है. बीजेपी-कांग्रेस द्वारा लगातार सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है. इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को शिकारी प्रवत्ति का बताते हुए कहा कि उनकी प्रवृत्ति शुरू से ही शिकार करने वाली रही है और हाल ही में उन्होंने कमलनाथ का शिकार किया है. अब आगे पता नहीं किसका शिकार करेंगे. वहीं उमा भारती के ट्वीट को लेकर वीडी शर्मा ने कहा है कि उमा दीदी हमारी वरिष्ठ हैं उनके सुझाव का हम सम्मान करते हैं.
दिग्विजय सिंह की प्रवृत्ति शिकार करने की, हाल ही में उन्होंने कमलनाथ का शिकार किया- वीडी शर्मा - विधानसभा उपचुनाव 2020
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को शिकारी प्रवत्ति का बताते हुए कहा कि उनकी प्रवृत्ति शुरू से ही शिकार करने वाली रही है और हाल ही में उन्होंने कमलनाथ का शिकार किया है.
![दिग्विजय सिंह की प्रवृत्ति शिकार करने की, हाल ही में उन्होंने कमलनाथ का शिकार किया- वीडी शर्मा BJP state president VD Sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7877767-thumbnail-3x2-jbp.jpg)
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
लिहाजा देशभर में जहां एक तरफ कोरोना का कहर जारी है. तो वहीं दूसरी तरह मध्यप्रदेश की सियासत भी इन दिनों गरमाई हुई है. केंद्र से लेकर राज्य तक की सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है. इधर मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव होना हैं, हालांकि उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टी बीजेपी-कांग्रेस ने कमर कस ली है.