मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह की प्रवृत्ति शिकार करने की, हाल ही में उन्होंने कमलनाथ का शिकार किया- वीडी शर्मा - विधानसभा उपचुनाव 2020

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को शिकारी प्रवत्ति का बताते हुए कहा कि उनकी प्रवृत्ति शुरू से ही शिकार करने वाली रही है और हाल ही में उन्होंने कमलनाथ का शिकार किया है.

BJP state president VD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

By

Published : Jul 3, 2020, 6:36 PM IST

भोपाल।उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है. बीजेपी-कांग्रेस द्वारा लगातार सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है. इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को शिकारी प्रवत्ति का बताते हुए कहा कि उनकी प्रवृत्ति शुरू से ही शिकार करने वाली रही है और हाल ही में उन्होंने कमलनाथ का शिकार किया है. अब आगे पता नहीं किसका शिकार करेंगे. वहीं उमा भारती के ट्वीट को लेकर वीडी शर्मा ने कहा है कि उमा दीदी हमारी वरिष्ठ हैं उनके सुझाव का हम सम्मान करते हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह की मानसिकता ही शिकार करने वाली है, कमलनाथ का शिकार कर चुके हैं अब देखना होगा कि आगे किसका शिकार करते हैं. वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कहा कि बीजेपी इतना बड़ा दल है, हो सकता है किसी के मन में कोई बात हो, लेकिन बीजेपी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.

लिहाजा देशभर में जहां एक तरफ कोरोना का कहर जारी है. तो वहीं दूसरी तरह मध्यप्रदेश की सियासत भी इन दिनों गरमाई हुई है. केंद्र से लेकर राज्य तक की सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है. इधर मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव होना हैं, हालांकि उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टी बीजेपी-कांग्रेस ने कमर कस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details