भोपाल।आज साल 2021 की आगाज हो गया है. नए साल की शुरूआत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर की. इस दौरान वीडी शर्मा ने अपने ऑफिस में पूजा अर्चना कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने गुजरे साल 2020 के अनुभव और चुनौतियों के बारे में ईटीवी भारत से बातचीत की.
'आपदा को अवसर में बदलती है बीजेपी'
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीते साल 2020 के अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इतिहास रचा. पीएम मोदी ने गरीबों के विकास के लिए और देश को सशक्त और ताकतवार बनाकर उभारा है. साल 2021 में विकास के और कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा. पीएम मोदी ने कोरोना महामारी जैसी आपदा को अवसर में बदला. आज देश आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में खड़ा है.इसी कड़ी में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने का मॉडल तैयार हो गया है. वहीं वीडी शर्मा ने बताया कि उनकी ओर से आत्मनिर्भर खजुराहो बनाने की शुरूआत हो गई है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से खास बातचीत 2021 में पार्टी का लक्ष्य
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी आज सशक्त और सक्षम है. 2021 में पार्टी को ओर ताकतवर बनाना है. कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बीजेपी पार्टी काम करती है. आगामी नगर निकाय चुनाव को बीजेपी भारी बहुमत के साथ जीतेंगी.
निकाय चुनाव पर रहेगा फोकस
मध्यप्रदेश में संगठन को और मजबूत करने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि हम समय-समय पर अपने कामकाज की समीक्षा करते हैं. प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने भी समीक्षा के आधार पर पार्टी को और मजबूत करने की बात कही है. आने वाले समय में निकाय चुनाव है, जिस पर हमारा फोकस रहेगा. इस वजह से और ज्यादा बेहतर तरीके से पार्टी को मजबूत करेंगे.
प्रदेश कार्यकारिणी पर क्या बोले वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कार्यकारिणी के सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा कि अब कार्यकारिणी की घोषणा जल्द हो जाएगी. दरअसल साल 2020 में भी पार्टी के कई नेता संगठन विस्तार का इंतजार कर रहे थे. साल 2020 तो खत्म हो गया लेकिन उनका इंतजार नहीं. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है नए साल में कार्यकारिणी घोषित की जाएगी.