मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की यात्रा में स्वरा भास्कर के शामिल होने पर भड़के BJP प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा - भड़के BJP प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा

बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने (BJP State President VD Sharma furious) मध्यप्रदेश पहुंचते ही राहुल गांधी की भारत यात्रा जोड़ो पर तीखा हमला बोला है. भारत जोड़ो यात्रा में स्वरा भास्कर के शामिल होने से बीजेपी को राहुल गांधी को घेरने का मौका मिल गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में लगातार देशविरोधी लोगों की मौजूदगी से यह तो स्पष्ट हो गया कि उनका उद्देश्य देशविरोधी ताकतों को एक मंच पर लाना है, ताकि विकास पथ पर तेज़ गति से अग्रसर भारत की गति में बाधा पहुंचाई जाए.

BJP State President VD Sharma furious
राहुल गांधी की यात्रा में स्वरा भास्कर के शामिल होने पर भड़के BJP प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा

By

Published : Dec 1, 2022, 5:28 PM IST

भोपाल।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर देशविरोधी ताकतों को राहुल गांधी साथ ले रहे हैं. विश्व पटल पर भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. राहुल गांधी की यात्रा में स्वरा भास्कर कदम से कदम मिलाकर चलने का बीजेपी विरोध करती है. ये वहीं स्वरा हैं जिनको हिंदू होने पर शर्म आती है, जो सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करती हैं.

Bharat Jodo Yatra में स्वरा भास्कर के शामिल होने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर दागे सवाल

स्वरा भास्कर पर बीजेपी के आरोप :बीजेपी का कहना है कि स्वरा भास्कर पाकिस्तान की तारीफ में कसीदे पढ़ती हैं. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी के झूठ को जनता समझ चुकी है. ये तमाशा अब बंद कीजिए. बता दें कि इसके पहले गृह मंत्री ने भी स्वरा भास्कर को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा. विवादों में रहने वाली स्वरा भास्कर ने हाल ही में एक्ट्रेस रिचा चढ्ढा के इंडियन आर्मी वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details