मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कोरोना पॉजिटिव, सीएम ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना - एमपी बीजेपी अध्यक्ष

सीएम शिवराज सिंह चौहान, संगठन मंत्री सुहास भगत और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी पहली कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी, जबकि दूसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएम ने ट्वीट कर जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना की है. पढ़िए पूरी खबर..

VD Sharma Corona positive
वीडी शर्मा कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 29, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 10:01 PM IST

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष की पहली कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन 4 दिन बाद दोबारा टेस्ट कराने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में बीजेपी नेताओं का कोरोना वायरस से संक्रमित होना चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं सीएम ने ट्वीट कर जल्द ही वीडी शर्मा के स्वस्थ होने की कामना की है

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संगठन मंत्री सुहास भगत और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम दर्शन के लिए स्टेट प्लेन से लखनऊ गए थे. जिसके बाद सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना संक्रमित निकले. उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और फिर संगठन मंत्री सुहास भगत और सह संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी भी कोरोना संक्रमित थे.

अब दोबारा टेस्ट कराने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश की राजनीति के सबसे ऊंचे पदों पर बैठे नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. या यूं कहें तो भारतीय जनता पार्टी के सभी दिग्गज नेता अब कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं.

Last Updated : Jul 29, 2020, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details