भोपाल। भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पदभार संभालने के बाद अब संभाग और जिलों का दौरा करेंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संवाद के साथ मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों के नाम तय करने को लेकर भी कवायद तेज हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा नई कार्यकारिणी बनाने की भी बात कही जा रही है. माना जा रहा है कि होली के बाद वीडी शर्मा अपनी नई टीम बनाएंगे.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बना सकते हैं नई टीम, जल्द होगी जिला अध्यक्षों की घोषणा - mp news
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा अब संभाग और जिलों का दौरा करेंगे. साथ ही नई कार्यकारिणी बनाने को लेकर भी कवायद तेज हो गई है.
दरअसल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के समय की टीम ही अभी तक काम कर रही है. वीडी शर्मा नई कार्यकारिणी बना सकते हैं, साथ ही संगठन चुनाव में बचे हुए जिला अध्यक्षों के नाम की भी घोषणा जल्द कर सकते हैं. बीजेपी नेता प्रवीण नापित के अनुसार होली के बाद बचे हुए जिला अध्यक्षों और नई कार्यकारिणी पर मुहर लगेगी.
संगठन चुनाव में करीब 100 मंडल अध्यक्ष और 23 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा होना बाकी है. ऐसे में अब तमाम नेता मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों की दावेदारी को लेकर भी जोर-शोर से कवायद कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बचे हुए 23 जिला अध्यक्षों और 100 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ ही अपनी नई टीम में किन-किन लोगों को स्थान देते हैं, सभी की नजर इस पर बनी हुई है.