मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे देशों के मुकाबले भारत में नियंत्रित है कोरोना संक्रमण: वीडी शर्मा - State president VD Sharma

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि संक्रमितों के आंकड़े बताते हैं कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है.

State president VD Sharma
प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा

By

Published : Apr 17, 2020, 2:30 PM IST

भोपाल। कोविड-19 जैसी महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है, दुनिया भर के वैज्ञानिक इस महामारी की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं. भारत में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पॉजिविट की तादात 13 हजार को पार कर चुकी है. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्विटर पर लिखा है कि कोरोना जांच के नतीजे दर्शाते हैं कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना संक्रमण नियंत्रित है.

इसी प्रकार पॉजिविट मरीजों की संख्या मध्यप्रदेश में 1200 पार कर चुकी है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग से कहा है कि प्रदेश में लॉकडाउन का पालन होना चाहिए और संक्रमितों की जांच तेजी से की जाए, जिससे प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details