भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत मध्य प्रदेश में निर्मित 1.75 लाख आवासों का उद्घाटन किया. इसी सिलसिले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बैरसिया विधानसभा के तारा सेवनिया गांव पहुंचे. जहां पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए आवासों के लाइव गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए.
PM आवास योजना के ग्रह प्रवेश कार्यक्रम का किया गया प्रसारण, वीडी शर्मा हुए शामिल - BJP state president VD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बैरसिया विधानसभा के तारा सेवनिया गांव पहुंचे. जहां पीएम आवास योजना के आवासों के ग्रह प्रवेश कार्यक्रम के प्रसारण में वे शामिल हुए.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पीएम आवास योजना के आवासों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए
बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि ये सभी आवास कोविड-19 के संक्रमण काल के दौरान निर्मित हुए हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी भी दी थी. इन्ही मकानों का आज उद्घाटन किया गया. बता दें कि इस दौरान वीडी शर्मा के साथ प्रदेश भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी और बैरसिया विधायक विष्णु खत्री भी मौजूद थे.