भोपाल। प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर अपना किला मजबूत करने के लिए बीजेपी मंथन में जुटी हुई है. उप चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक बड़ी बैठक हो रही है. इस बैठक में सभी BJP विधायक और सांसदों को बुलाया गया है, जिसमें विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी विधायकों-सांसदों से फीडबैक लिया जा रहा है और आगे की रणनीति तय की जाएगी.
बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि बीजेपी की रीति और नीति समझ रहा हूं, जो भी निर्देश दिए जाएंगे उसका पालन करूंगा. वहीं बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी बीजेपी कार्यालय पहुंची हुई हैं.
इस दौरान प्रदुमन सिंह लोधी ने कहा कि उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी विधायकों और सांसदों से चर्चा की जाएगी. बीजेपी में उपचुनाव में नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है और पूरी पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी.