भोपाल। बेंगलुरु पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर बीजेपी नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है, नरोत्तम मिश्रा के बाद बीजेपी प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने दिग्विजय सिंह के बागी विधायकों के मिलने पर उन्हें बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बताया है. पाराशन ने कहा कि दिग्विजय सिंह कोरोना से ज्यादा खतरनाक हैं.
कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक हैं दिग्विजय सिंहः बीजेपी - भोपाल
बेंगलुरु में दिग्विजय सिंह के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता ने दिग्विजय सिंह को कोरोना से ज्यादा खतरनाक बताया है.
बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि जब वे विधायक अपना इस्तीफा दे चुके हैं तो वे कांग्रेस के विधायक कैसे हो गए हैं. दिग्गी को पुलिस के रोके जाने पर कहा कि जो व्यक्ति होटल में ठहरा है, उसकी सुरक्षा की पूरी जिमेदारी पुलिस की है. ऐसे में पुलिस उनकी सुरक्षा कर रही है.
बेंगलुरु के रमाडा रिजॉर्ट में ठहरे विधायकों से मिलने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कई साथी नेताओं के साथ पहुंचे थे, लेकिन रमाडा रिजॉर्ट पहुंचने से पहले ही पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद वे धरने पर बैठ गए तो पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद पुलिस ने सभी कांग्रेस नेताओं को जमानत पर रिहा किया है.