भोपाल। कमलनाथ सरकार में वन मंत्री उमंग सिंघार के दिग्विजय सिंह को दिए गये बयान के बाद अब वो खुद पार्टी के निशाने पर हैं. पार्टी के कई मंत्री और विधायकों ने सिंघार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और अब उन्हीं के पार्टी के लोग उन्हें बीजेपी का दलाल बता रहे हैं. इस पर बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंर्तकलह से गुजर रही है. ऐसे में पार्टी को जो भी आईना दिखाएगा उसे वह बीजेपी का दलाल बतायेंगे.
रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को अपने मंत्री, विधायक, सांसदों पर भरोसा ही नहीं है. यही वजह है कि कभी वो अपने ही किसी मंत्री को बीजेपी के साथ जोड़कर बीजेपी का दलाल कह रहे हैं तो कभी किसी को कमलछाप कांग्रेसी कह रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अलीजपुर जिला अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह की मौजूदगी में उमंग सिंघार को बीजेपी का दलाल कहा. ये काम तो कांग्रेस में खुलकर चल रहा है.