मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस में मचे बवाल पर बीजेपी का तंज, कहा- नेताओं को अपने मंत्रियों पर ही विश्वास नहीं - कांग्रेस में मचा बवाल

रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस के अंदर मचे बवाल पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को अपने मंत्री, विधायक, सांसदों पर भरोसा ही नहीं है.

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Sep 6, 2019, 12:39 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार में वन मंत्री उमंग सिंघार के दिग्विजय सिंह को दिए गये बयान के बाद अब वो खुद पार्टी के निशाने पर हैं. पार्टी के कई मंत्री और विधायकों ने सिंघार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और अब उन्हीं के पार्टी के लोग उन्हें बीजेपी का दलाल बता रहे हैं. इस पर बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंर्तकलह से गुजर रही है. ऐसे में पार्टी को जो भी आईना दिखाएगा उसे वह बीजेपी का दलाल बतायेंगे.

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को अपने मंत्री, विधायक, सांसदों पर भरोसा ही नहीं है. यही वजह है कि कभी वो अपने ही किसी मंत्री को बीजेपी के साथ जोड़कर बीजेपी का दलाल कह रहे हैं तो कभी किसी को कमलछाप कांग्रेसी कह रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अलीजपुर जिला अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह की मौजूदगी में उमंग सिंघार को बीजेपी का दलाल कहा. ये काम तो कांग्रेस में खुलकर चल रहा है.

वन मंत्री उमंग सिंघार सिंधिया के खास समर्थक माने जाते हैं और वह पूर्व नेता प्रतिपक्ष जमुना देवी के भतीजे हैं. माना जा रहा है कि जिस तरह जमुना देवी और दिग्विजय सिंह के बीच में कोल्ड वार हुआ करता था शायद यही वजह है कि अब वह सबके सामने खुलकर आ रहे है.

पिछले 1 हफ्ते से चल रही है बयानबाजी के बीच कई वरिष्ठ मंत्री और विधायकों ने खुलकर उमंग सिंघार का विरोध किया साथ ही दिग्विजय सिंह के साथ खुलकर सामने आए. उनका कहना है कि वह एक वरिष्ठ नेता हैं और 10 साल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं ऐसे में अगर उनकी सलाह ली जाती है तो इसमें कोई बुराई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details