मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि बिल पर कांग्रेस कर रही किसानों को गुमराह: बीजेपी - एमपी की बड़ी खबरें

कृषि बिल को लेकर जहां देशभर में किसान विरोध कर रहे हैं. वहीं बीजेपी का कहना है कि, ये बिल किसानों के हित में है, और कांग्रेस सिर्फ किसानों के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है.

BJP
बीजेपी कार्यालय

By

Published : Sep 27, 2020, 4:51 PM IST

भोपाल।केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ बहस शुरू हो गई है. देशभर में अलग-अलग स्थानों में जहां किसानों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. वहीं बीजेपी का कहना है कि यह तीनों अध्यादेश देश के किसानों के हित में है, और कांग्रेस सिर्फ किसानों के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है.

बीजेपी प्रवक्ता का बड़ा बयान
कृषि बिल को लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी का कहना है, 'यह किसानों के हित में है. और आने वाले समय में किसानों को इसका फायदा मिलेगा. यही नहीं इस अध्यादेश पर पहले कांग्रेस भी सहमत थी, और आज विपक्ष में है तो इन अध्यादेशों को गलत बता रहे हैं, और किसान विरोधी बता रहे हैं'.

वहीं किसानों द्वारा प्रदेश में कृषि बिल का विरोध करने को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि, कांग्रेस हमेशा विरोध की राजनीति करती है. लेकिन जल्द ही कृषि बिल लागू होगा. और किसानों को इसका फायदा भी होगा. बीजेपी का कहना है कि पार्टी किसानों के बीच जाकर इस बिल के बारे में किसानों को स्पष्ठ जानकारी देगी. ताकि कांग्रेस किसानों को भ्रम न फैला सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details