भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होना है और कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं और कमलनाथ को घेरने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 28 सीटों पर अपने चक्रव्यूह की रचना की है और इस चक्रव्यू में करीब 19 मंत्री, 25 सांसद, 95 विधायक, सभी जिलाध्यक्ष और संगठन मंत्रियों को मैदान में उतारा गया है.
BJP का चक्रव्यूह-
भारतीय जनता पार्टी इन उपचुनाव को किसी भी कीमत में कांग्रेस के हाथों में नहीं देना चाहती. शायद यही वजह है कि पार्टी ने इतनी बड़ी संख्या में अपने नेताओं को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी है. इस दौरान पार्टी ने 19 मंत्री, 25 सांसद और 95 विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही हर सीट के चुनाव प्रभारी के साथ जिला अध्यक्ष व उसकी टीम लगाई गई है. इसके अलावा संगठन मंत्रियों को कोआर्डिनेशन की जिम्मेदारी दी गई है. सीट से लेकर बूथ और पन्ना प्रमुख तक 60 से 70 लोगों की टीम तैनात है, जहां हर पन्ना प्रमुख के पास 30 से 50 वोटों का दायित्व है. ये उन्हें निकालकर बूथ तक ले जाएंगे.
9 सीटों पर BJP का फोकस-
यानी 28 सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी का गेम प्लान ये भी है कि सबसे ज्यादा फोकस बीजेपी का 9 सीटों पर है. जहां पर बीजेपी 10 हजार से भी कम वोटों से हारी थी. इसके साथ ही बीजेपी 12 सीटों को सिंधिया कैंप से बाहर का मान कर चल रही है. जिसमें अनूपपुर, सुवासरा, सुमावली, मुरैना, अंबाह, गोहद, नेपानगर, बड़ा मलहरा, मांधाता, जौरा, ब्यावरा और आगर मालवा शामिल हैं. लिहाजा इन 6 सीटों पर बीजेपी ने अपने खास सिपहसालार तैनात कर दिए हैं, जिससे पार्टी को जीत मिल सके.