मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा में विपक्ष को अपने सभी मुद्दे बेहतर तरीके से उठाना चाहिए-बाला बच्चन

विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर बीजेपी की तैयारियां जारी है. वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि विपक्ष को विधानसभा में अपने सभी मुद्दों को बेहतर तरीके से उठाना चाहिए, जिससे जनता के मुद्दों पर चर्चा हो सके.

विधानसभा शीतकालीन सत्र के लिए बीजेपी ने कहा हम तैयार है

By

Published : Nov 6, 2019, 4:58 PM IST

भोपाल। विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बीजेपी द्वारा की जा रही तैयारियों पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि 'हम पूरी तरह से तैयार हैं'. दरअसल नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सभी विधायकों से कहा है कि विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा जमीनी मुद्दे उठाए जाएं. इस मामले में गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि हम भी यहीं चाहते है कि विपक्ष अपनी भूमिका सकारात्मक रुप से उठाए.

विधानसभा शीतकालीन सत्र के लिए बीजेपी ने कहा हम तैयार है


अगले प्रदेश अध्यक्ष का फैसला करेगा आलाकमान
गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि विपक्ष को अपने सभी मुद्दें को विधानसभा में बेहतर तरीके से उठाना चाहिए, जिससे जनता के मुद्दों पर चर्चा हो सके. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष-विपक्ष के सभी जवाब देने के लिए तैयार है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर बाला बच्चन ने कहा कि सीएम कमलनाथ में सत्ता और संगठन में समन्वय बैठा दिया है और जो भी नया अध्यक्ष आएगा संगठन को मजबूत करने का काम करेगा. सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई है. सिंधिया, दिग्विजय और कमलनाथ तीनों पार्टी के बड़े नेता हैं, लेकिन अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, इसका फैसला पार्टी आलाकमान करेगा.


अयोध्या फैसले को लेकर पुलिस सतर्क
अयोध्या राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि इसको लेकर मध्यप्रदेश पुलिस सतर्क है. पुलिस लगातार क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं. वहीं मॉनिटरिंग की जा रही है और कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में कसावट रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details