भोपाल। प्रदेश में भले ही कोरोना वायरस के चलते राजनीतिज्ञों ने एक दूसरे से दूरी बना रखी हो, लेकिन उपचुनाव से पहले राजनीति का पारा गर्म होने लगा है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका चूकना नहीं चाहते हैं. कुछ दिनों पहले संपदा संचालनालय ने शिवाजी नगर स्थित डॉक्टर वीके दुबे के सरकारी आवास को खाली कराया गया था, जिसे लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई थी. तो वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था.
दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी उन्हें सलाह दी है कि वह बिना जानकारी के ही बात कर रहे हैं. बीजेपी का आरोप है कि जिस डॉक्टर का शासकीय आवास रिक्त करवाया गया है, उसके आदेश तो पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा ही दिए गए थे, उन्होंने आदेश की कॉपी भी ट्वीट की है.