मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर वीके दुबे मामले में दिग्विजय को बीजेपी का जवाब, 'बिना जानकारी मत करें बात' - Doctor VK Dubey's residence evacuated

संपदा संचालनालय ने शिवाजी नगर स्थित डॉक्टर वीके दुबे के सरकारी आवास को खाली कराने के मामले पर अब बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने हैं. जहां कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मामले में प्रदेश सरकार को घेरा. वहीं बीजेपी की ओर से भी दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया गया है.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

By

Published : Jun 6, 2020, 6:35 PM IST

भोपाल। प्रदेश में भले ही कोरोना वायरस के चलते राजनीतिज्ञों ने एक दूसरे से दूरी बना रखी हो, लेकिन उपचुनाव से पहले राजनीति का पारा गर्म होने लगा है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका चूकना नहीं चाहते हैं. कुछ दिनों पहले संपदा संचालनालय ने शिवाजी नगर स्थित डॉक्टर वीके दुबे के सरकारी आवास को खाली कराया गया था, जिसे लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई थी. तो वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था.

दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी उन्हें सलाह दी है कि वह बिना जानकारी के ही बात कर रहे हैं. बीजेपी का आरोप है कि जिस डॉक्टर का शासकीय आवास रिक्त करवाया गया है, उसके आदेश तो पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा ही दिए गए थे, उन्होंने आदेश की कॉपी भी ट्वीट की है.

प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि-

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने जवाब देते हुए ट्वीट किया कि-

ABOUT THE AUTHOR

...view details