मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने जारी की प्रदेश महामंत्रियों की लिस्ट, देखिए किसे मिली जगह - एमपी की बड़ी खबरें

मंगलवार को बीजेपी ने प्रदेश कार्यकारिणी में महामंत्रियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अपनी टीम की सूची जारी करते हुए 5 महामंत्रियों की संगठन में नियुक्ति की है.

VD Sharma
वीडी शर्मा

By

Published : Sep 1, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 11:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं. उपचुनाव की तारीखों का एलान तो नहीं हुआ है. लेकिन सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी क्रम में मंगलवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी में महामंत्रियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अपनी टीम की सूची जारी करते हुए 5 महामंत्रियों की संगठन में नियुक्ति की है.

बता दें कि बीजेपी द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार रणवीर रावत, हरिशंकर खटीक, शरदेन्दू तिवारी, भगवान दास सबनानी और कविता पाटीदार को महामंत्री बनाया गया है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'सभी नव नियुक्त महामंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से हम मध्य प्रदेश में संगठन को और मजबूत करेंगे'.

गौरतलब है कि प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनावों की घोषणा के पहले ही बीजेपी संगठन में नियुक्ति करके नई एनर्जी डालने की कोशिश की है. वहीं उपचुनाव से पहले ही दोनों प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

Last Updated : Sep 1, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details