मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनोज मुंतशिर की मांग से BJP ने मोड़ा मुंह, भोजपाल नहीं भोपाल ही रहेगा नाम - विधायक रामेश्वर शर्मा

भोपाल का नाम बदलने के लेखक मनोज मुंतिशिर की मांग से बीजेपी ने मुंह मोड़ लिया है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के अनुसार भोपाल का नाम भोजपाल करना अभी जल्दबाजी होगी. राहुल गांधी के मुस्लिम लीग पर दिए बयान पर शर्मा ने पलटवार किया है.

Manoj Muntashir
मनोज मुंतशिर

By

Published : Jun 2, 2023, 8:51 PM IST

विधायक रामेश्वर शर्मा

भोपाल।लेखक मनोज मुंतिशिर ने सीएम शिवराज से भोपाल का नाम भोजपाल करने की मांग तो कर दी लेकिन फिलहाल बीजेपी सरकार भोपाल का नाम भोजपाल नहीं करेगी. सूत्रों के मुताबिक अभी इतनी जल्दी ये संभव नहीं है. भोपाल में ऐसा कोई शब्द नहीं है जिसे मुगलों से नाता हो, लिहाजा फिलहाल भोपाल का नाम भोजपाल नहीं होगा. बीजेपी नेता भी भोपाल का नाम बदलने के समर्थन में दिखाई नहीं दे रहे हैं. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि नाम बदलने के लिए फिलहाल जल्दबाजी है समय आने पर इस पर भी विचार होगा लेकिन इसके लिए जनमानस को आगे आना होगा, तभी जाकर भोजपाल का नाम भोपाल हो सकता है.

भोजपाल बनाने की क्यों उठ गई मांग:लेखक मनोज मुंतशिर ने एमपी के गौरव दिवस पर सीएम शिवराज सिंह से कहा कि अब भोपाल का नाम भी बदलना चाहिए, इसे भोजपाल होना चाहिए. मोहम्मद लुटेरा और हमीदुल्लाह खां आतंकवादी के नाम पर नहीं होना चाहिए. भोपाल का नाम राजा भोज के नाम पर भोजपाल किया जाय. इस दौरान मनोज मुंतशिर ने भोपाल के अंतिम नवाब को आतंकवादी बता दिया.

मनोज मुंतशिर की मांग का विरोध:नबाव, रियासत और इतिहास पर नया बखेड़ा शुरु हो गया है राजा भोज वर्सेस हमीदुल्लाह खां के समर्थन में लोग अपनी बाते कह रहे हैं. सियासत की चपेट में भोपाल के अंतिम नबाव हमीदुल्लाह खां आ गए हैं. मनोज मुंतशिर द्वारा नबाव को आतंकवादी बताने पर 'भोपाल हिस्ट्री फोरम' ने विरोध जताया है. हिस्ट्री फोरम का कहना है कि नबाव के बारे में झूठे तथ्य पेश किए जा रहे हैं. इनका कहना है कि राजा भोज ने नहीं बल्कि नबावों ने भोपाल की स्थापना की थी. वहीं कांग्रेस का कहना है कि नबाव के बारे में बीजेपी झूठ और भ्रम फैला रही है.

राहुल गांधी के मुस्लिग लीग बयान पर एमपी में बयानबाजी:राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिर्पेक्ष बताकर सियासी बहस छेड़ दी है बीजेपी के नेता इसे राहुल गांधी की मजबूरी बता रहे हैं. वहीं पूर्व सांसद सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि राहुल गांधी उस लीग को सेक्युलर बता रहे हैं जिसने देश को बांटा है. बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की पैदाइश है मुस्लिम लीग, कांग्रेस की पैदाइश है जिन्ना, ये जिन्ना और कांग्रेस का भाईचारा है, दोनों एक दूसरे की तारीफ करेंगे. राहुल गांधी मुसलमानों के लिए कुछ गलत नहीं बोल सकते हैं. मुसलमान लव जिहाद, जमीन जिहाद के साथ आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं लेकिन उनके लिए राहुल सहित कांग्रेस एक भी शब्द नहीं निकालती.

तुष्टीकरण नहीं करती बीजेपी: रामेश्वर बोले हम तुष्टीकरण नहीं करते बल्कि कांग्रेस ही तुष्टीकरण का काम करती है. बीजेपी को विकास के लिए सोचती है. दमोह के हिजाब वाले मामले मेंबीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना प्रदेश में नहीं होनी चाहिए, यदि किसी स्कूल में होता है तो स्कूल प्रबंधन पर ताला डाल दिया जाएगा. कलेक्टरों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि कोई कलेक्टर इस तरह के मामले में पक्षपात करेगा तो उसे नहीं छोड़ा जाएगा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details