मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ पर FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे बीजेपी नेता, थाना प्रभारी को दिया आवेदन

पूर्व सीएम कमलनाथ के वायरल वीडियो के खिलाफ अब बीजेपी थाने पहुंच गई है. बीजेपी ने नेताओं ने भोपाल के एमपी नगर थाने जाकर पूर्व सीएम कमलनाथ पर FIR दर्ज करने की मांग करते हुए आवेदन दिया है.

BJP reached the police station to register an FIR on Kamal Nath
कमलनाथ पर FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे बीजेपी नेता

By

Published : May 23, 2021, 6:12 PM IST

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ के वायरल वीडियो के खिलाफ अब बीजेपी थाने पहुंच गई है. बीजेपी ने नेताओं ने भोपाल के एमपी नगर थाने जाकर पूर्व सीएम कमलनाथ पर FIR दर्ज करने की मांग करते हुए आवेदन दिया है. बीजेपी ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

कमलनाथ पर FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे बीजेपी नेता
बीजेपी नेताओं ने थाने पहुंचकर की शिकायत

एमपी बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार दोपहर भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने पहुंचा और कमलनाथ के बयानों को लेकर शिकायत दर्ज कराई. बीजेपी जिला अध्यक्ष अमित पचौरी की अगुवाई में मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक कृष्णा गौर और बीजेपी उपाध्यक्ष आलोक शर्मा शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. बीजेपी नेताओं का कहना था कि ऐसे बयान देखकर प्रदेश ही नहीं देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री होने के बावजूद उन्हें ना तो प्रदेश की चिंता है और ना देश की चिंता है.

पूर्व सीएम पर FIR के लिए आवेदन

मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि जिस प्रकार मध्य प्रदेश में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कोरोना बीमारी को लेकर इंडियन वेरिएंट को लेकर बयान दिया, यह बिना जानकारी के भ्रामक प्रचार कर हिंदुस्तान का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की कोशिश है. विश्वास सारंग ने कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस विधायकों की वर्चुअल मीटिंग में कमलनाथ ने जिस प्रकार से किसानों को भड़काने के लिए आग लगाने की चर्चा अपने विधायकों से की वो मीडिया के माध्यम से जनता और पुलिस ने देखा है. विश्वास सारंग ने कहा कि इन दोनों मामलों को लेकर वो थाने आए हैं और पूर्व सीएम पर मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है.

रोनी सूरत बनाकर ड्रामेबाजी की जगह मेरे सवालों का जवाब दें सीएम: कमलनाथ

देशद्रोह की श्रेणी में आता है ऐसा बयान: सारंग

विश्वास सारंग ने कहा कि इस तरह के बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं. जब डब्ल्यूएचओ कह रहा है कि इंडियन वैरिएंट नहीं है. तो यह ज्ञान कमलनाथ को कहां से प्राप्त हुआ हमें नहीं मालूम. विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने रात के अंधेरे में चाइना के कौन से राजदूत से बात की थी. क्या कमलनाथ का बयान उसी बातचीत की स्क्रिप्ट का हिस्सा है. विश्वास सारंग ने कहा कि यह सिर्फ एक बयान नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तान की स्थिति को गफलत में डालने वाला बयान है. कमलनाथ ने देशद्रोह का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details