राज्यसभा रण: एक वोट के लिए हज़ारों लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं कुणाल चौधरी - बीजेपी
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के वोट देने पर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि एक वोट के लिए कांग्रेस हजारों लोगों की जान खतरे में डाल रही है.
भाजपा प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर
भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों को लेकर विधानसभा में मतदान हुआ. विधानसभा के सेंट्रल हॉल में मतदान केंद्र बनाया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेंट्रल हॉल पहुंचकर मतदान किया. सभी 205 विधायकों ने मतदान किया है. जिसमें सिर्फ एक विधायक कुणाल चौधरी रह गए हैं. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी कोरोना पॉजिटिव होने के चलते आखिर में वोट देंगे लेकिन इससे पहले ही बीजेपी ने कुणाल चौधरी के वोट देने पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी है.