भोपाल।मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जन संबोधन करने जा रहे हैं. कमलनाथ के जन संबोधन को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कमलनाथ के जन संबोधन पर सवाल खड़े किए हैं कि 14 अगस्त को पाकिस्तान की आजादी का जश्न मनाया जाता है और उस दिन कमलनाथ संबोधन कर रहे हैं, लगता है वह पाकिस्तान की खुशियों में शामिल होना चाहते हैं.
कांग्रेस ने बीजेपी विधायक की आपत्ति पर कहा है कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हमारे देश के कई बड़े लोग संबोधन करते हैं. लगता है कि खरीदी हुई जनादेश की सरकार में मंत्री ना बन पाने के कारण भाजपा विधायक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.
बीजेपी विधायक का वार
विधायक यशपाल सिंह ने कहा कि कमलनाथ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जन संबोधन करेंगे. मेरी आपत्ति इस बात को लेकर है कि पाकिस्तान में 14 अगस्त सेलिब्रेट किया जाता है, खुशियां नहीं मनाई जाती हैं. कमलनाथ स्पष्ट करें कि वह भारत के साथ हैं, मध्य प्रदेश की जनता के साथ हैं या फिर पाकिस्तान की खुशियों में शामिल होना चाहते हैं.