मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

14 अगस्त के दिन कमलनाथ के जन संबोधन को बीजेपी ने पाकिस्तान से जोड़ा, पूछा ये सवाल - विधायक कुणाल चौधरी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐलान किया है कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को शाम 4 बजे वह जनता के समक्ष, जनता के लिए एक जन संबोधन करेंगे. जिसका सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. लेकिन कमलनाथ के जन संबोधन को लेकर भाजपा के विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने सवाल खड़े किए हैं.

BJP MLA Yashpal Singh Sisodia
भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया

By

Published : Aug 13, 2020, 9:55 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 10:42 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जन संबोधन करने जा रहे हैं. कमलनाथ के जन संबोधन को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कमलनाथ के जन संबोधन पर सवाल खड़े किए हैं कि 14 अगस्त को पाकिस्तान की आजादी का जश्न मनाया जाता है और उस दिन कमलनाथ संबोधन कर रहे हैं, लगता है वह पाकिस्तान की खुशियों में शामिल होना चाहते हैं.

भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया

कांग्रेस ने बीजेपी विधायक की आपत्ति पर कहा है कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हमारे देश के कई बड़े लोग संबोधन करते हैं. लगता है कि खरीदी हुई जनादेश की सरकार में मंत्री ना बन पाने के कारण भाजपा विधायक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.

बीजेपी विधायक का वार

विधायक यशपाल सिंह ने कहा कि कमलनाथ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जन संबोधन करेंगे. मेरी आपत्ति इस बात को लेकर है कि पाकिस्तान में 14 अगस्त सेलिब्रेट किया जाता है, खुशियां नहीं मनाई जाती हैं. कमलनाथ स्पष्ट करें कि वह भारत के साथ हैं, मध्य प्रदेश की जनता के साथ हैं या फिर पाकिस्तान की खुशियों में शामिल होना चाहते हैं.

कांग्रेस का पलटवार

भाजपा विधायक की आपत्ति पर मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि मुझे लगता है कि जो जनादेश के बगैर खरीदी हुई सरकार बनाई गई है. तो उसमें इन को मंत्री पद नहीं मिला है, इसलिए इनका मानसिक संतुलन खो चुका है. इन्हें पता होना चाहिए कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी वरिष्ठ और बुद्धिजीवी लोग देश को संबोधित करते हैं और अपने विचार रखते हैं.

खरीदे हुए जनादेश के लोग इस बात को नहीं समझ पाएंगे. क्योंकि जनता के द्वारा चुने हुए व्यक्ति और जनता के जनादेश के व्यक्ति कमलनाथ हैं. पाकिस्तान और हिंदुस्तान की बात ना करें क्योंकि बीजेपी पाकिस्तान परस्त है, इसलिए बार-बार उनकी याद आती है.

कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए हैं और पहले भी सबक सिखाने का काम किया है. स्पष्ट है कि देश के विकास और मूल मुद्दों पर राजनीति करें, विधायक मानसिक संतुलन खो चुके हैं और उनको अपना इलाज कराना चाहिए.

Last Updated : Aug 13, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details