भोपाल।सागर के दलित धनप्रसाद अहिरवार की मौत के बाद अब लगातार आरोपियों को सजा दिलाने की मांग उठ रही है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा ने भोपाल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मृतक के परिजनों को सुरक्षा देने और 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की है.
सागर में धनप्रसाद अहिरवार की मौत पर बीजेपी का प्रदर्शन, आर्थिक मदद करने की मांग - भोपाल न्यूज
सागर के दलित धनप्रसाद अहिरवार की मौत पर भोपाल में बीजेपी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी ने मृतक के परिजनों को सुरक्षा देने और 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की है.
14 जनवरी को धनप्रसाद अहिरवार के ऊपर केरोसिन डालकर जला दिया गया था. जिसके बाद 21 जनवरी को धनप्रसाद की मौत इलाज के दौरान दिल्ली में हो गई थी. जिसके बाद से लगातार बीजेपी घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रही है. साथ ही परिजनों को मिल रही धमकी को लेकर भी अनुसूचित जाति मोर्चा ने ज्ञापन के माध्यम से उसके परिजनों को सुरक्षा देने की मांग की है. वहीं परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की भी मांग की है. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी और बैरसिया से विधायक विष्णु खत्री ने मांग की है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
बता दें सागर में दलित युवक की मौत के मामले को लेकर बीजेपी 24 जनवरी को पूरे प्रदेश में आंदोलन कर चुकी है और इस मामले में शनिवार को फिर अनुसूचित जाति मोर्चा ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर परिजनों को सुरक्षा और आर्थिक मदद देने की मांग की है. हालांकि अभी तक परिवार को सरकार की तरफ से 8 लाख की आर्थिक मदद दे दी गई है.