भोपाल। सतना में जुड़वा बच्चों की हत्या के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजधानी भोपाल की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोघ प्रदर्शन किया.
जुड़वा बच्चों की हत्या के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा ने निकाला पैदल मार्च, सीएम पर रामेश्वर शर्मा ने दिया विवादित बयान
जुड़वा बच्चों की हत्या के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला. साथ ही सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोघ प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा का विवादित बयान सामने आया है. आरोपियों के बीजेपी से जुड़े होने के सवाल पर रामेश्वर ने कहा कि 'कमलनाथ तुमने मां का दूध पिया है तो चौराहे पर अपराधियों को गोली मारो बीजेपी तुम्हारे साथ है'. साथ ही कांग्रेस पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का ये घिनौना चरित्र है.
गौरतलब है कि प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर मध्यप्रदेश युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी का आरोप है, कि पिछले 2 महीने में कमलनाथ सरकार आने के बाद से ही क्राइम पर ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी समस्या को लेकर वह सड़कों पर उतरें हैं.