मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मध्यप्रदेश में आज जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Jun 25, 2020, 10:05 AM IST

राजधानी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस वर्चुअल रैली को लेकर सारी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं.

BJP National President JP Nadda
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 25 जून यानि आज मध्य प्रदेश जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे, जहां उनका दावा है कि वर्चुअल रैली में एक करोड़ से अधिक लोग जुड़ेंगे. प्रदेश भर में इस रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियां गिनाने के लिए बीजेपी के बड़े नेता लगातार रैली कर रहे हैं. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 3 बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं को रैली के जरिए संबोधित करेंगे. हालांकि इस रैली को लेकर प्रदेश कार्यालय में विशेष व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं से रैली में शामिल होने की अपील भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details