भोपाल। मध्य प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भोपाल पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. मीडिया से बातचीत के दौरान नड्डा ने कांग्रेस के नेताओं और पार्टी हाईकमान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस में राहुल और सोनिया को मिले नोटिस पर कहा कि इस मामले में कोर्ट अपना काम कर रहा है. जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इसके अलावा नड्डा ने CAA और कॉमन सिविल कोड को पार्टी का एजेंडा बताते हुए कहा कि CAA से आम नागरिक को कोई खतरा नहीं है. इसके अलावा समान नागरिक संहिता के कानून का एक प्रोसीजर है जिसके तहत इसे आगे बढ़ाया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज की भी जमकर तारीफ की.
मोदी ने जो महीनों में किया कांग्रेस दशकों में नहीं कर पाई:अपने भाषण की शुरूआत में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सबसे पहले कांग्रेस को आडे हाथ लिया. उन्होंने कहा किकांग्रेस को इस बात का जवाब देना होगा कि वो देश क्यों नहीं बदल पाई जबकि देश की सत्ता ज्यादातर समय उनके हाथों में थी. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में पोलियो से लेकर जैपनीज इंसेफ्लाइटिस (जापानी बुखार) तक के वैक्सीन बाहर से मंगाए गए. मीजल्स की दवा देश में पहुंचे में 39 साल लग गए, बाकी टीकों को लाने में भी दशकों लगे कांग्रेस का शासन होते हुए इन्हें देश में बनाना तो बड़ी बात थी, वैक्सीन्स को विदेश से लाने में 2 से 4 दशक का समय लग जाता था. मगर नरेद्र मोदी की सरकार में भारत ने खुद से वैक्सीन बनाया और स्वदेशी वैक्सीन को 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट भी किया. मोदी ने वो कुछ महीनों में काम किया जिसे करने में कांग्रेस को दशकों लगे. उन्होंने कहा कि सरकार के फैसलों और कामों को देखकर लोगों को यह भरोसा हो रहा है कि देश बदल रहा है, जिसे कांग्रेस नहीं बदल पाई.
सोनिया-राहुल थोड़े ही कहेंगे वे दोषी हैं: सोनिया और राहुल गाधी को नेशनल हेरॉल्ड मामले में कोर्ट से मिले नोटिस पर नड्डा ने कहा कि कि इस मामले पर सोनिया और राहुल ये थोड़े ना कहेंगे कि वो दोषी हैं, लेकिन उनके खिलाफ सबूत सच्चे हैं और उसमें जो लिखा है वो बदलने वाला नहीं है. बाकी मामलों को कोर्ट तय कर रहा है, उनके भ्रष्टाचार को कोर्ट देख रहा है, मैं इस पर कमेंट नहीं करुंगा मगर जो ईमानदार हैं वो बेल लेकर खुद को पाक साफ बताने के लिए हर कोशिश करने के लिए फ्री हैं. नड्डा ने कहा कि सोनिया और राहुल को भी खुद का बचाव करने का भरपूर समय है चाहें तो वो कोर्ट जा सकते हैं. मगर कोर्ट अपना काम कर रहा है. दूध का दूध और पानी का पानी वहां हो जाएगा. नड्डा ने साफ किया कि हर बात में पीएम मोदी को घसीटना उचित नहीं. जिन पर आरोप हैं उनके लिए कोर्ट के दरवाजे खुले हैं. सरकार और जांच एजेंसियां इस मामले में अपना काम कर रही हैं. कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज सते हुए उन्होने कहा कि राहुल गांधी न तो इंडियन रह गए हैं और न नेशनल, कुछ दिनों में ही कांग्रेस सिर्फ भाई-बहन की पार्टी बनकर रह जाएगी.
CAA और कॉमन सिविल कोड पर भी बोले : बैठक के दौरान बीजेपी अध्यक्ष नेसमान नागरिक संहिता, सीएए और कश्मीर की समस्या पर भी पार्टी की राय रखी. उन्होंने कहा कि किसी भी कानून को लाने और लागू करने का एक प्रोसीजर है, लेकिन यह पार्टी के एजेंडे में है. CAA की बात करें तो वो आम नागरिक के लिये कोई खतरा नहीं हैं. ये कॉमन सीटिजन को टच नहीं करता ऐसे में आम भारतीयों को चिंता करने की जरुरत नहीं है. CAA के जरिए बाहर से आकर भारत में बसे लोगों को बसाने का तरीका खोजा जा रहा है.कश्मीर का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि कश्मीर में अब हालत बदल गए हैं. आतंकी अगर टारगेट किलिंग करते हैं तो उन्हे 24 घंटे में जहन्नुम में पहुंचा दिया जाता है. आज मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर को मेन स्ट्रीम लाने के सभी प्रयास कर रही है. इसमें उसे सफलता भी मिल रही है. लेकिन उन्हे भी जवाब देना होगा जो सदियों से वहां शासन करते आए. चाहे वो महबूबा मुफ्ती हों या उनके पहले की फारुख अब्दुल्ला और उनके पुत्र की सरकार हों. नड्डा ने कहा कि आज BJP के पास नेता हैं, नीति है, नीयत है, कार्यकर्ता हैं और देश का वातावरण भी.
- Koo App सिर्फ भाजपा के पास नेता हैं, नीति है, नीयत है, कार्यकर्ता हैं और वातावरण भी है। - भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा जी - BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) 1 June 2022' class='align-text-top noRightClick twitterSection' data='