भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं और रीति-नीति बताने का संकल्प दिलाया. राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ''मैं निवेदन करता हूं कि आप जनता के बीच जाएं और सरकार की उपलब्धियों को बताएं, साथ ही कांग्रेस की 15 माह की कमलनाथ सरकार की विफलता को भी गिनाएं''. इसके पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने बूथ अध्यक्षों से पूछा कि ''किसी बात की कोई नाराजगी तो नहीं है''.
भाजपा सरकार की गिनाईं उपलब्धियां:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहां कि ''पिछली सरकारों ने जो 70 साल में नहीं किया वह पीएम मोदी ने कर दिखाया''. राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि ''आज भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है और फॉलो भी करती है''. वहीं मुफ्त रेवड़ियों बांटने पर भी तंज कसा. उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि ''किस तरह से मुफ्त रेवड़िया बांटने की होड़ मची हुई है. राजनीति पार्टियां चुनावी वादे करती हैं लेकिन मुफ्त रेवड़ियों के सपने दिखाकर, जब सत्ता में आती हैं तो वह अपना वादा पूरा नहीं कर पातीं. कोरोना में सारी दुनिया ने रेवड़ियां बांटी, लेकिन पीएम मोदी ने बोल्ड फैसले लिए, खेती के क्षेत्र में, इंडस्ट्री में के क्षेत्र में, साथ ही लोगो को मुफ्त अनाज दिया. कुछ लोगों ने कोरोना टीका को लेकर भी अफवाह फैलाई. भारत ने 9 महीने में ही कोरोना के दो टीके बनाये जो कि अपने आप में एक मील का पत्थर है''.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह दिया मंत्र:कार्यकम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ''हमें उन कार्यकर्ताओं को भी याद रखना चाहिए जिन्होंने अपनी चार-चार पीढ़ियां खपा दीं. यह उनके परिश्रम का ही नतीजा है कि आज बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन करते हैं, तो यह बड़ी जनसभा में बदल जाती है''. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ''मैं कार्यकर्ताओं से निवेदन करता हूं कि जनता के बीच में जाइए. यहां बैठे 35 विधानसभा के बूथ अध्यक्षों को आगामी चुनाव में सिर्फ जीत ही हासिल होनी चाहिए, हार हमें बर्दाश्त नहीं. अपनी पार्टी, सरकार का संदेश गांव-गांव तक ले जाइए. उन्हें बताइए कि ऐसी एक ही सरकार है जो ऐलान करके 1 लाख 24 हजार नौकरियां देती है. मध्यप्रदेश ऐसा अकेला राज्य है, जहां पिछले 9 साल में 14 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, लोगों के बीच जाकर बताएं कि आखिर मेडिकल कॉलेज खुलने के क्या फायदे होते हैं''. नड्डा ने मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि ''दुनिया जहां आर्थिक मंदी का सामना कर रही है, वहीं भारत ब्रिटेन को पछाड़ कर पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. ऑटो मार्केट में जापान को पीछे कर तीसरे नंबर पर आ गया है''.