मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ सरकार को बताया 'अस्थिर सरकार' - bhopal news

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. शर्मा ने कमलनाथ सरकार को अस्थिर सरकार बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार मध्य प्रदेश की जनता की है, जिनका हक प्रदेश सरकार ने छीना है.

BD Sharma slams the state government
वीडी शर्मा ने प्रदेश सरकार को लिया आड़े हाथ

By

Published : Mar 9, 2020, 5:15 PM IST

भोपाल। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कमलनाथ सरकार को अस्थिर सरकार बताया. वीडी शर्मा ने कहा कि सबसे बड़ी पीड़ा विधायक और जनप्रतिनिधियों की नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की जनता की है, जिनका हक प्रदेश सरकार ने छीना है.

वीडी शर्मा ने प्रदेश सरकार को लिया आड़े हाथ

शर्मा ने कुछ दिनों से लापता विधायकों के वापस आने पर दिए जाने वाले बयान को लेकर कहना कि यदि विधायक घूमने जा रहे हैं, तो इसमें सरकार को पीड़ा क्यों होती है. वह सिर्फ बीजेपी पर आरोप लगाती है सबसे ज्यादा पीड़ा विधायक और जनपद नहीं बल्कि प्रदेश की जनता की है.

शर्मा ने भी कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था के आधार पर लोगों के अधिकारों पर अतिक्रमण कर रही है, लेकिन हम सबका साथ सबका विकास को लेकर प्रधानमंत्री की पहल पर काम करते हैं. बीजेपी कार्यकर्ता आज से ही उमंग और उत्साह के साथ होली मनाना शुरू कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details