भोपाल।2023 के चुनावों (mp assembly election 2023) को अभी दो साल हैं, लेकिन बीजेपी ने मिशन 2023 (bjp mission 2023) की तैयारी करनी शुरू कर दी है. पार्टी के विधायकों को 24 और 25 नवंबर को भोपाल की बैठक (bjp meeting in bhopal) में बुलाया गया है. इस बैठक का एजेंडा सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने का है. इसके अलावा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड संगठन उनको सौंप देगा. इससे 2023 के पहले खुद को मजबूत कर सके और पार्टी को जीत दिला सके.
पार्टी ने तैयार किया विधायकों रिपोर्ट कार्ड
बीजेपी विधायकों को पार्टी का रिपोर्ट कार्ड दिखायेगी. पार्टी सूत्रों की माने तो रिपोर्ट कार्ड को लेकर विधायकों से दो टूक कह दिया जाएगा कि यदि आपका परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा, तो टिकट से हाथ धोना पड़ेगा. लिहाजा, सुधर जाइए और फिल्ड में खुद को मजबूत कीजिए.
भाजपा विधायकों से वन-टू-वन करेंगे दिग्गज
भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर 24 और 25 नवंबर को भाजपा विधायकों से वन-टू-वन करेंगे. दरअसल, राजगढ़ में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में साफ संदेश दिया गया था कि विधायक और सांसद भी जनता के बीच जाएं. गांव में विश्राम करें, लेकिन पार्टी को जो रिपोर्ट मिली है. उसके मुताबिक, फिलहाल पार्टी के निर्देशों का पालन विधायकों और सांसदों ने नहीं किया है.
बीजेपी में लगातार बैठकर होती रहती हैं. संवाद भी होता रहता है. इससे समन्वय बना रहता है. आगे की कार्य योजना तैयार होती है.