भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को प्रदेश में 460 स्थानों पर नव मतदाता सम्मेलन करने जा रही है. युवा मोर्चा के मुताबिक हर विधानसभा क्षेत्र में दो सम्मेलन होंगे. इसमें 18 से 23 वर्ष के पांच लाख नव मतदाताओं के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है. 25 जनवरी को ही प्रधानमंत्री देशभर के 50 लाख नव मतदाताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रदेश भर में नुक्कड़ सभाएं भी मोर्चा करेगा.
विकसित भारत एंबेसडर
देश भर में लगभग आठ करोड़ नव मतदाता हैं. जिसमें 52 लाख से अधिक प्रदेश में हैं. प्रदेश के लगभग 10 लाख नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. नव मतदाताओं को मोबाइल पर मिस्ड काल के जरिए पार्टी का सदस्य बनाया जा रहा है. इन्हें पार्टी से जोड़ने के लिए घर-घर जाकर संवाद, महाविद्यालयों के बाहर पंजीकरण शिविर भी लगाए गए हैं. मोर्चा के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले नव मतदाताओं को नमो एप डाउनलोड कराकर विकसित भारत एंबेसडर बनाया जा रहा है.