भोपाल।मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी अपने भरोसेमंद सिपाहियों को जिम्मेदारी सौपने लगी है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मालवा निमाड़ की 5 सीटों की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही उन्हें राज्यसभा की भी जिम्मेदारी दी गई है. इतना ही नहीं प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है.
MP: विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर तो पूर्व मंत्री ने कही ये बात - preparation of by-election on 24 assembly seats
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी अपने नेताओं को जिम्मेदारी सौंपने लगी है, मालवा निमाड़ की 5 सीटों की जिम्मेदारी बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी है, जिस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि परमात्मा बीजेपी नहीं कांग्रेस के साथ है.
![MP: विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर तो पूर्व मंत्री ने कही ये बात narottam mishra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7458131-thumbnail-3x2-img.jpg)
कैलाश विजयवर्गीय को दी गई जिम्मेदारी पर सूबे के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय हमारे राष्ट्रीय नेता हैं और वो पूरे प्रदेश को देखेंगे. पश्चिम बंगाल से लेकर मध्यप्रदेश तक जहां भी जरूरत होगी वो पार्टी के लिए काम करेंगे.
वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि उपचुनाव का माहौल बीजेपी के खिलाफ है. कोरोना संक्रमण बीजेपी की सरकार आने के साथ ही फैला है और भी कई आपदा प्रदेश में आ रही है. परमात्मा बीजेपी नहीं कांग्रेस के साथ है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कैलाश को जिम्मेदारी नहीं दी गई थी, लेकिन इस बार 5 सीटों की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है क्योंकि बीजेपी जानती है कि एक-एक सीट उसके लिए कीमती है.