मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या मामले पर SC के फैसले के बाद BJP ने टाला संगठन का चुनाव - Bhopal latest news

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के बहुप्रतीक्षित फैसला आने के बाद बीजेपी ने संगठन का चुनाव टाल दिया है, मध्यप्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पारासर ने इस फैसले के पीछे प्रदेश के तमाम जिलों में धारा- 144 का लगा होना वजह बताई है.

बीजेपी संगठन ने टाला अपना चुनाव

By

Published : Nov 11, 2019, 9:47 PM IST

भोपाल। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के बहुप्रतीक्षित फैसले के आने के बाद बीजेपी ने अपने संगठन के चुनाव को टाल दिया है. मध्यप्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पारासर ने इस फैसले के पीछे प्रदेश के तमाम जिलों में धारा- 144 का लगा होना वजह बताई है. पारासर ने कहा कि मौजूदा हालातों के मद्देनजर रखते हुए संगठन के चुनाव को टालने का फैसला लिया गया है.

बीजेपी संगठन ने टाला अपना चुनाव

स्वच्छता अभियान के बाद बीजेपी में संगठन चुनाव चल रहे हैं, इसको लेकर पार्टी पूरे प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ चुनाव में व्यस्त है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति ना बने, इस को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने अपने संगठन के चुनाव को टाल दिया है.

मध्यप्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि, जब तक सामान्य स्थिति नहीं हो जाती, तब तक चुनाव स्थगित रहेंगे. स्थितियां सामान्य होने के बाद संगठन के चुनाव करवाए जाएंगे. अभी मंडल अध्यक्षों का चुनाव चल रहा है. उसके बाद जिला अध्यक्षों का चुनाव होगा और दिसंबर महीने में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी चुनाव होना है, इसको लेकर पार्टी नेताओं में काफी उत्सुकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details