भोपाल।आज दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है, जिसमें तीनों राज्यों के सीएम चेहरे को लेकर फैसला हो सकता है. बात करें एमपी की तो मुख्यमंत्री पद के लिए मौजूदा सीएम शिवराज सिंह के साथ नए चेहरों के विकल्प पर भी चर्चा होगी, पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक के बाद इन अटकलें पर चर्चा की जा रही है. वहीं मध्य प्रदेश में सीएम पद की रेस में शामिल नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राकेश सिंह के साथ राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी इस रेस में बताए जा रहे हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह, प्रह्लाद पटेल सहित एमपी के सांसद राकेश सिंह, रीति पाठक, राव उदय प्रताप ने सांसदी से इस्तीफा दे दिया है.
चौंकाने वाला चेहरा भी मध्य प्रदेश में बन सकता है सीएम:बीजेपी के फैसला लोगों को चौंकाते हैं, एमपी की बात करें तो यहां मुख्यमंत्री की दावेदारी में सबसे पहला नाम शिवराज का ही है. प्रदेश में 51 फीसदी ओबीसी हैं, ऐसे में ओबीसी चेहरा को ही नेतृत्व प्राथमिकता देगा, लेकिन हो सकता है बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व नए चेहरे को मध्य प्रदेश में उतरकर सबको चौंका दे.