भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में सीएम चेहरे को लेकर फैसला होगा. कल केंद्रीय पदाधिकारी और मंत्री दिल्ली पहुंचे थे, जहां आज यानि मंगलवार शाम तक भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी. बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी, मप्र की 163 सीटें जीतकर बीजेपी ने दो तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल किया है, अब सीएम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. मगर इस बार कहा जा रहा है कि एमपी में यूपी की तर्ज पर बीजेपी प्रयोग करेगी. यहां पर महिलाओं को खास तवज्जो दिया जाएगा क्योंकि बीजेपी की प्रचंड जीत में लाडली बहनों का सबसे बड़ा रोल रहा है.
शिवराज को चौथी बार हो सकता है रिपीट, 2 डिप्टी सीएम को लेकर चर्चा:मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 163 सीट हासिल कर बंपर जीत हासिल की है, बीजेपी सीएम चेहरे की नियुक्त को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त करेगी. पर्यवेक्षक एमपी के विधायक दल की बैठक लेकर विधायक दल के नेता का चयन करेंगे, इसी बैठक के बाद एमपी का मुख्यमंत्री तय हो जाएगा. वहीं सूत्रों की जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम भी एमपी को मिल सकता है. कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में यूपी की योगी कैबिनेट की तरह 2 डिप्टी सीएम नियुक्त किए जा सकते हैं. इन दो डिप्टी में 1 पुरुष MLA तो दूसरी किसी महिला को एडजस्ट किया जा सकता है.
आदिवासी चेहरे को बनाया जा सकता है डिप्टी सीएम:सीएम फेस ओबीसी ही होगा, लेकिन जिस तरह से एमपी में आदिवासियों ने बीजेपी को वोट किया है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि एमपी में डिप्टी सीएम भी दिया जा सकता है. आदिवासी चेहरा डिप्टी सीएम हो सकता है और जिस तरह से लाडली बहनों का अपार समर्थन मिला है, उसे देखते हुए महिला डिप्टी सीएम होने की अटकलें भी लगाई जा रही है. माना जा रहा है कि कोई आदिवासी महिला को बीजेपी बड़े चेहरे के तौर पर प्रोजक्ट करेगी.