भोपाल।बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में अपने कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया है. जिसमें प्रदेश भर के करीब 500 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान 10 वक्ता 500 कार्यकर्ताओं को बीजेपी अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण देंगे. जो मंडल स्तर पर जाकर हजारों कार्यकर्ताओं को बीजेपी की विचारधारा से अवगत कराएंगे.
बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को दे रही प्रशिक्षण, पार्टी की विचारधारा से कराया जाएगा रूबरू - BJP ideology
भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के लिए वर्कशॉप आयोजित कर रही है. जिसमें कार्यकर्ताओं को अलग-अलग विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को दे रही प्रशिक्षण
प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस वर्कशॉप में भारतीय जनता पार्टी अपने 10 विषयों को लेकर इन कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी. जिसमें:-
- भाजपा का इतिहास और विकास
- भाजपा एवं हमारा दायित्व
- हमारा विचार परिवार
- पिछले 6 सालों में हुए अंत्योदय प्रयत्न
- हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका
- प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियां
- भारत की वैचारिक मुख्य धारा एवं हमारी विचारधारा
- व्यक्तित्व विकास
- सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग
- आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा
भारतीय जनता पार्टी के इस प्रशिक्षण वर्ग में विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष सहित अन्य तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. जो प्रशिक्षण के बाद प्रदेश के 1059 मंडलों में जाकर अलग-अलग हजारों कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे और बीजेपी के विचारधारा से अवगत कराएंगे.