भोपाल। सिख समाज के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हुए पथराव का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते शहर के न्यू मार्केट स्थित समता चौक से बीजेपी ने पाकिस्तान के विरोध में मशाल जुलूस निकाला और मांग की गई कि जिन लोगों ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव जैसी घटना को अंजाम दिया है, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यह मशाल जुलूस पूरे न्यू मार्केट क्षेत्र में निकाला और अपना विरोध दर्ज कराया गया है. बीजेपी के द्वारा विरोध-प्रदर्शन में एकमत से मांग की गई है कि पाकिस्तान इस तरह की हरकतों से बाज आए, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह वहां लगातार अल्पसंख्यकों के ऊपर अत्याचार हो रहा है, इसे भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा में किए गए पथराव को लेकर पूरे भारत में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. सभी समुदाय के लोग इस घटना का विरोध कर रहे हैं.