भोपाल। मालवा क्षेत्र से विधायक ओम प्रकाश सकलेचा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही बीजेपी विधायकों और कार्यकर्ताओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है, क्योंकि बीजेपी विधायक बीजेपी कार्यालय में सभी तरह की हो रही बैठकों में लगातार शामिल हो रहे थे. इस बात को ध्यान में रखते हुए तुरंत बीजेपी कार्यालय में सैनिटाइजिंग मशीन की मदद से पूरे कार्यालय को सेनिटाइज कराया गया है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के कई विधायक और कार्यकर्ता कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल में सैंपल भी दे रहे हैं.
भोपाल: बीजेपी विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीजेपी कार्यालय को किया गया सेनिटाइज - bjp office sanitized in bhopal
कांग्रेस विधायक के बाद अब बीजेपी विधायक ओम प्रकाश सकलेचा की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही विधायकों और कार्यकर्ताओं में हड़कंप की स्थिति बन गई है, जिसके बाद बीजेपी कार्यालय को सेनिटाइज किया गया.
कांग्रेस विधायक के बाद अब बीजेपी विधायक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. मालवा क्षेत्र के विधायक और उनकी पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि वरिष्ठ विधायक राज्यसभा में वोटिंग के लिए शामिल हुए थे और लगातार हो रही बीजेपी की बैठकों में भी इनकी उपस्थिति रही थी, जिसके चलते कई लोग इनके संपर्क में आए थे.
बीजेपी विधायक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद आनन-फानन में साथी विधायकों का अस्पताल में जाने का सिलसिला लगातार जारी है. जहां पर कोरोना टेस्ट के लिए अपने सैंपल दिए जा रहे हैं. इस दौरान कुछ विधायक अपने परिजनों के साथ पहुंचे, तो कुछ विधायकों ने अपने स्टाफ के साथ पहुंचकर जांच के लिए सैंपल दिए हैं.